
जॉन अब्राहम को अंडरवियर पहना दो, बस काम हो जाएगा, क्यों बोले शाहरुख खान?
AajTak
शाहरुख खान ने पठान की सक्सेस के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी और उसमें जॉन अब्राहम की जमकर तारीफ की. किंग खान कहते हैं, 'मैं दिल से ये बात मानता हूं कि पठान की बैकबोन जिम है, जिसका किरदार जॉन ने निभाया है.' जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान को गले लगाया. शाहरुख ने जॉन के लिए गाना भी गाया.
फिल्म 'पठान' की सफलता का सेलिब्रेशन किंग खान शाहरुख ने फैंस के साथ किया. सोमवार को 'पठान' की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिल्म के बारे में बात की. इस दौरान शाहरुख खान ने कहा कि जॉन अब्राहम इस फिल्म की बैकबोन हैं. जॉन संग अपनी दोस्ती और ब्रोमांस के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने बताया कि कैसे एक्टर ने किंग खान की सेट्स पर मदद की थी.
शाहरुख ने की जॉन की तारीफ
शाहरुख खान कहते हैं, 'मैं दिल से ये बात मानता हूं कि पठान की बैकबोन जिम है, जिसका किरदार जॉन ने निभाया है. जॉन को पिक्चर में लो तो कपड़ों का खर्चा भी कम होगा. कच्छे पहना दो बस हो जाएगा.' शाहरुख खान ने आगे बताया कि उन्हें बहुत लिमिटेड एक्शन आता था. वो कहते हैं बाइक पर एक्शन वो नहीं कर पाते.
वो कहते हैं, 'जॉन को मैंने देखता था कि वो तीन-चार दिन से प्रैक्टिस कर रहा था. तो मुझे लगता था कि वो सीखना चाहता है. लेकिन बाद में मुझे समझ आया कि वो मेरे लिए इतनी मेहनत कर रहा था ताकि मुझे चोट ना लगे. इसलिए मैं जॉन का बहुत शुक्रगुजार हूं.' इसके बाद जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान को गले लगाया. शाहरुख ने जॉन को मस्ती में गाल पर किस किया और फिर उनके लिए गाना भी गाया.
जॉन को शाहरुख की सलाह
शाहरुख खान के कमबैक पर जॉन अब्राहम कहते हैं- शाहरुख वापस नहीं आए हैं, वो बस लू (वाशरूम) ब्रेक पर गए थे. इसके बाद शाहरुख खान ने सेट्स पर खाने को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वो सेट्स पर सबको पिज्जा खिलाते थे और जॉन सबके लिए पास्ता लाते थे. किंग खान ने मजाक में जॉन से कहा- मैं काफी टाइम से ये कहना चाहता था जॉन तू भी वो पास्ता खाना छोड़ दे. वो पास्ता ऐसा था जैसे कार्डबोर्ड को 20 साल कबबर्ड में रखा है और फिर उसे निकालकर खाना शुरू कर दिया है. भाई तू भी वो पास्ता खाना बंद कर दे.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.