जैसलमेर-अजमेर सहित कई जगह घूमने का मौका, बुक करें IRCTC का ये पैकेज, जानें कितना आएगा खर्च
AajTak
IRCTC ने राजस्थान घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. पैकेज में रहने-खाने और घूमने की व्यवस्था भी होगी. इसके साथ ही आपको फ्लाइट से ट्रिप करने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.
IRCTC ने राजा- महाराजाओं के शहर घूमने के लिए एक टूप पैकेज लॉन्च किया है. इसके जरिए आप कई जगहों का दिदार कर पाएंगे. यहां की सुंदरता रहन-सहन और खान-पान लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस युग में जहां विकास ने जोर पकड़ लिया है, राजस्थान अपनी जड़ों और रीति-रिवाजों के प्रति सच्चा बना हुआ है. यहां की हर गली में आपको एक नई रस्म मिलेगी, हर चेहरा आपको परिचित नजर आएगा. यह एक ऐसी भूमि है जो प्यार की वर्षा करती है और कई धर्मों का मेल कराती है, इसलिए आपको अपनी जिंदगी में एक बार राजस्थान घूमने का प्लान जरुर करना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.
ये रही राजस्थान टूर पैकेज की पूरी डिटेल IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Royal Rajasthan है. इस पैकेज में आपको 8 रात और 9 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी. जिसमें आपको बिकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर घूमने का मौका मिलेगा.
कितने दिनों की होगी ट्रिप? यह ट्रिप 8 रात और 9 दिन की होगी. इस पैकेज की शुरुआत 15 नवंबर से होगी. इस पैकेज को बुक करने पर आपको फ्लाइट से राजस्थान ले जाया जाएगा.
कितना आएगा खर्च? इस पैकेज में अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 75400 रुपये खर्च आएगा. ट्विन शेयरिंग में 56800 रुपये खर्च आएगा, ट्रिपल शेयरिंग में 52800 रुपये खर्च आएगा. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपके 48200 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर 5 से 11 साल के बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको 41000 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर 2 से 5 साल का बच्चा जाता है आपको 26800 रुपये लगेंगे.
यहां चेक करें फ्लाइट डिटेल
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.