
'जेठालाल' नहीं 'बाघा' संग दिखीं 'दयाबेन', चेहरे पर नजर आई नाराजगी, फोटो वायरल
AajTak
इन दिनों सोशल मीडिया पर दयाबेन यानी दिशा वकानी और बाघा यानी तन्मय वेकारिया की एक फोटो काफी वायरल हो रही है. तस्वीर में दोनों स्टार्स को पहचानना मुश्किल हो रहा है. एक ओर जहां दिशा वकानी सूट में नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर तन्मय वेकारिया कुर्ते में दिख रहे हैं.
14 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है. सोशल मीडिया पर स्टार्स की कई अनसीन फोटोज भी वायरल होती रहती हैं. इस दफा दयाबेन और बाघा इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. जानते हैं कि आखिर क्या बात है, जो फैंस दयाबेन और बाघा की बातें कर रहे हैं.
तारक मेहता स्टार्स की फोटोज वायरल इन दिनों सोशल मीडिया पर दयाबेन यानी दिशा वकानी और बाघा यानी तन्मय वेकारिया की एक फोटो काफी वायरल हो रही है. तस्वीर में दोनों स्टार्स को पहचानना मुश्किल हो रहा है. एक ओर जहां दिशा वकानी सूट में नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर तन्मय वेकारिया कुर्ते में दिख रहे हैं. तारक मेहता के स्टार्स का हावभाव देख कर लग रहा जैसे मानों दोनों कोई गंभीर बात कर रहे हों.
तस्वीर के बारे में इतना पढ़ने के बाद मन में ये जानने की ख्वाहिश हो रही होगी कि आखिर ये फोटो है कब की. ऐसा क्या हुआ जो दोनों इतना परेशान दिख रहे हैं. ज्यादा बातें ना बनाते हुए आपको बताते हैं कि आखिर बात क्या है. असल में दिशा वकानी और बाघा की ये फोटो थिएटर के वक्त की थी. दोनों तारक मेहता में आने से पहले थिएटर आर्टिस्ट थे. वहीं कई साल बाद इनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है.
गुजराती फैमिली से हैं तन्मय तारक मेहता में बाघा का रोल अदा करने वाले तन्मय वेकारिया की परवरिश एक गुजराती में हुई है. तन्मय के पिता अरविंद वेकारिया भी एक गुजराती एक्टर रहे हैं. 41 के तन्मय शादीशुदा हैं, उनकी पत्नी का नाम मित्सु वेकारिया. तन्मय-मित्सु दो बच्चों के माता-पिता हैं, जिनका नाम जिशान और वृष्टि है.
वहीं दिशा वकानी की बात करें, तो वो टेलीविजन के अलावा कई बॉलीवुड फिल्म्स में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि, असली पहचान उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही मिली. तारक मेहता में उन्होंने दयाबेन का रोल कुछ इस कदर निभाया कि वो सबकी चहेती बन गईं. फैंस आज भी शो में उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.