जुड़वा बहन को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ी युवती, मारती रही पंच और फिर...
AajTak
अमेरिका में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपनी जुड़वा बहन को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गई. उसने मगरमच्छ को तब तक पंच मारे, जब तक उसके चंगुल से बहन आजाद नहीं हो गई.
अमेरिका के मेक्सिको में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपनी जुड़वा बहन को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ गई. उसने मगरमच्छ को तब तक पंच मारे, जब तक उसके चंगुल से बहन आजाद नहीं हो गई. वेबसाइट मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा उस समय हुआ, जब दोनों बहनें मेक्सिको में घूमने आई थीं. यहां एक झील में वे अचानक तैरने के लिए उतर गई. (फोटो/Melissa Laurie/Getty images) ब्रिटेन की रहने वाली दोनों जुड़वा बहनें 28 वर्षीय मेलिसा लॉरी और जॉर्जिया मेक्सिको में मैनियलट पेक लैगून (Manialtepec Lagoon) में घूमने के लिए आई थीं. रात के समय दोनों बहनें झील में वोटिंग कर रही थीं. दोनों को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था, कि झील में खतरनाक मगरमच्छ हो सकता है. (फोटो/Melissa Laurie) अचानक ही मेलिसा पर न जाने क्या धुन सवार हुई, वह झील के पानी में तैरने के लिए कूद गई. कुछ देर बाद ही वह चीखते हुए पानी से बाहर निकलने के लिए छटपटाने लगी. यह देख उसकी बहन जॉर्जिया हैरान रह गई और किसी बड़े खतरे में फंसी बहन को बचाने के लिए वो भी झील में कूद गई. (फोटो/Melissa Laurie)Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.