जी-23 और गांधी परिवार के बीच सुलह कराएंगे कमलनाथ
Zee News
सूत्रों के अनुसार, कमलनाथ ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की और उन्हें बातचीत के बारे में जानकारी दी.
नई दिल्ली: गांधी परिवार और जी-23 ग्रुप के बीच बैठक के लगभग एक साल बाद फिर से कमलनाथ को उसी उद्देश्य के लिए चुना गया है. सूत्रों ने कहा कि कमलनाथ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद और भूपिंदर सिंह हुड्डा से मुलाकात की और पार्टी के भीतर के मुद्दों पर चर्चा की और ग्रुप की ओर से उठाई गई चिंताओं को भी नोट किया.
सिब्बल से मिलने पहुंचे कमलनाथ उन्होंने यह भी पुष्टि की कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध और नारेबाजी के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सिब्बल के आवास पर सबसे पहले पहुंचे. जी-23 प्रमुख मुद्दों पर परामर्श और संगठन में चुनावों के अलावा प्रमुख पदों पर नियुक्ति करने से पहले चर्चा चाहता है, जबकि इस बार ट्रिगर राज्यसभा में नामांकन है. यह उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस इस बार द्रमुक से एक सीट की मांग करेगी और आजाद को राज्यसभा के लिए भेजा जाएगा.