जिस फिल्म को ऐश्वर्या राय ने किया रिजेक्ट, उसने बदली प्रियंका-करिश्मा की किस्मत
AajTak
बाजीराव मस्तानी से लेकर भूल भुलैया और दोस्ताना तक, ऐश्वर्या राय को कई बड़े प्रोजेक्ट्स मिले थे. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐश्वर्या ने इन बढ़िया प्रोजेक्ट्स को ना बोल दिया था. आज हम आपको इसी बारे में बता रहे हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर ली है. ऐश्वर्या का कमबैक भी काफी ग्रैंड हुआ है. मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन से ऐश्वर्या वापस आई हैं. इस फिल्म में उन्होंने नंदिनी का किरदार निभाया है. ऐश्वर्या को बड़े पर्दे पर देखकर फैंस काफी खुश हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कई ऐसे मौके भी हुए हैं जब ऐश्वर्या ने कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स को ना बोल दिया था. आज हम आपको इसी बारे में बता रहे हैं.
बाजीराव मस्तानी
संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी बड़ी हिट साबित हुई थी. इसी फिल्म ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को इंडस्ट्री में नाम कमाने का मौका दिया. लेकिन अगर रिपोर्ट्स की मानें तो भंसाली इस फिल्म में ऐश्वर्या को लेना चाहते थे. हालांकि जब बात नहीं बनी तो उन्होंने दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया था.
कुछ कुछ होता है
करण जौहर की कुछ कुछ होता है में टीना का किरदार बेहद खास था. इस किरदार को करण ने अपनी दोस्त ट्विंकल खन्ना के लिए खासतौर पर लिखा था. हालांकि इसे अंत में रानी मुखर्जी ने निभाया था. रानी के बढ़िया काम ने इस रोल को आइकॉनिक बनाया था. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि ट्विंकल से रानी तक आने के बीच भी कई एक्ट्रेसेज को टीना का रोल ऑफर किया था. इसमें ऐश्वर्या राय का नाम भी शामिल है. लेकिन उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया था.
चलते चलते
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.