जियो यूजर्स हो जाएं Alert: कंपनी ने 41 करोड़ लोगों को भेजा ये मैसेज, खाली हो सकता है अकाउंट
Zee News
दरअसल कंपनियां इसलिए अपने यूजर्स को वक्त वक्त पर अलर्ट करती रहती हैं ताकि वो किसी साइबर क्राइम का शिकार न हो जाए.
नई दिल्ली: आज का समय कैशलेस है. ज्यादातर लोग छोटे-बड़े पेमेंट ऑनलाइन जैसे UPI, नेट बेंकिंग, मोबाइल बेंकिंग, क्रेडिट कार्ड्स से करते हैं. कहने को तो यह बेहद आसान और सुविधाजन नजर आते हैं लेकिन इन सुविधाओं के बीच यूजर्स को कई तरह के खतरों का भी सामना करना पड़ता है. इसीलिए अक्सर ऐस कंपनियां जो लोगों के साथ जुड़ी रहती हैं वो समय समय पर अपने यूज़र्स को अलर्ट करती रहती हैं. दरअसल कंपनियां इसलिए अपने यूजर्स को वक्त वक्त पर अलर्ट करती रहती हैं ताकि वो किसी साइबर क्राइम का शिकार न हो जाए. क्योंकि आज के समय में कुछ साइबर क्रिमनल लोगों के लालच भरे मैसेज भेजते हैं और उस मैसेज के ज़रिए वो यूजर से उसकी कुछ पर्सनल डिटेल मांगते हैं. जिसके बाद आपके अकाउंट खाली हो जाता है.More Related News