
'जितना मौत के करीब जा रहा हूं, काम के प्रति दिलचस्पी कम हो रही है' बोले पीयूष मिश्रा
AajTak
पीयूष मिश्रा ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा रिलीज किया है. अपने बायोग्राफी लिखने की खास वजह पर पीयूष हमसे बातचीत करते हैं. इसके अलावा पीयूष ने अपने डायरेक्शन की ख्वाहिश पर भी बात की है.
जाने-माने नाटककार, एक्टर, म्यूजिक कंपोजर पीयूष मिश्रा एक लंबे समय से अपने फैंस को एंटरटेन करते आए हैं. पीयूष मिश्रा अपनी कविताओं और गानों की वजह से यंग जनरेशन के बीच खास जगह बना चुके हैं. पीयूष का मानना है कि उनके कई फैंस ने उन्हें अपने प्यार से भगवान का दर्जा दे दिया था और यही खास वजह है कि उन्होंने अपनी जिंदगी की जर्नी को किताब का रूप दिया है. पीयूष ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा', उन यंगस्टर्स को डेडिकेट किया है, जो उन्हें भगवान मानते हैं.
आजतक डॉट इन से खास बातचीत के दौरान पीयूष बताते हैं, मैंने यह किताब उन लोगों को डेडिकेट की है, जिन्हें मैं सज्जन व्यक्ति लगता हूं और मुझे अपना आइडियल या कह लें भगवान मानने लगे थे. मैं चाहता था कि वे मेरी जिंदगी के उन काले सच से रूबरू हों और उन्हें यह बात समझ आए कि मैं भी एक निहायत ही ऑर्डनरी किस्म का इंसान हूं. मैंने अपनी किताब में उन सारी गलतियों, गंदी लतों का जिक्र किया है, जिससे उन्हें समझ आए कि मैं एक इंसान हूं और गलतियां करता रहता हूं.
वैसे तो एक्टर, राइटर, म्यूजिक कंपोजर पीयूष मिश्रा ने एंटरटेनमेंट के ज्यादातर फील्ड में अपनी क्रिएटिविटी का लोहा मनवाया है. जब हमने उनसे जानना चाहा कि ऐसी कोई ख्वाहिश जिस पर काम करना चाहते हैं, तो इसके जवाब में पीयूष कहते हैं, ऐसी तो कोई ख्वाहिश बची नहीं है. अब पता नहीं कि क्या करना चाहता हूं, फिलहाल तो फोकस एक्टिंग पर ही है. हां, डायरेक्शन की इच्छा जरूर है लेकिन उसके लिए भी बहुत तैयारी करनी होगी. डायरेक्शन एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है, हालांकि उसके लिए उठने की इच्छा नहीं है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.