'जिंदगी में पहली बार इतना क्रूर शख्स देखा था, यहूदियों को मारने का देखता था सपना...' सिनवार के खात्मे पर बोले इजरायली अफसर
AajTak
इजरायल के पूर्व खुफिया अफसर माइकल कोउबी ने बताया, 'याह्या सिनवार एक हत्यारा आदमी था, उसकी आंखें हत्यारी थीं, वह हर समय यहूदियों को मारने का सपना देखता रहता था. उसके लिए यह मायने नहीं रखता कि वह लड़का है, बच्चा है, महिला है या कोई और महिला है, वह यहूदियों को केवल चाकू से मारना चाहता था.
हमास के साथ पिछले एक साल से चल रही जंग में इजरायल को बड़ी कामयाबी मिली है. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि उसने हमास के नए चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया है. सिनवार को 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमास के भयानक हमलों का कर्ताधर्ता माना जाता है. इस हमले में 1200 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए थे.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ने सिनवार की मौत की पुष्टि करते हुए कहा हमारा युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है. इज़रायली सुरक्षा एजेंसी शिन बेत के पूछताछ विभाग के पूर्व प्रमुख माइकल कोउबी ने सिनवार को क्रूर शख्स करार देते हुए कहा कि वह एक हत्यारा आदमी था जिसे मैं कभी माफ नहीं कर सकता.
यह भी पढ़ें: खालिश मशाल, अल-हय्या, मूसा...जानिए हानिया और सिनवार के खात्मे के बाद अब कौन हमास को चलाएगा
उसने 12 लोगों की हत्या केवल संदेह के आधार पर की
पूछताछ के दौरान सिनवार के साथ 180 घंटे बिताने वाले माइकल कोउबी ने कहा, 'मैं याह्या सिनवार के बारे में इतना कह सकता हूं कि मैं अभी तक जिन लोगों के मिला हूं उनमें से वह सबसे क्रूर व्यक्ति था. वह वास्तव में बहुत क्रूर था. उसने गाजा पट्टी में कम से कम 12 लोगों को इसलिए मार डाला क्योंकि उसे संदेह था कि वे इजरायली खुफिया एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. उसने उन्हें कसाई द्वारा उपयोग किए जाने वाली धारदार छुरी से मार डाला. यही कारण है कि गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों ने उसे 'खान यूनिस का कसाई' कहा. यही उसका नाम था.'
कोउबी आगे बताते हैं, 'याह्या सिनवार एक हत्यारा आदमी था, उसकी आंखें हत्यारी थीं, वह हर समय यहूदियों को मारने का सपना देखता रहता था. उसके लिए यह मायने नहीं रखता कि वह लड़का है, बच्चा है, महिला है या कोई और महिला है, वह यहूदियों को केवल चाकू से मारना चाहता था, यह उसका सपना था. एक बार पूछताछ के दौरान उसने मुझसे कहा था कि उसे चाकू से मारना सबसे अच्छा लगता है.'
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.