
शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में अरेस्ट वारंट जारी
AajTak
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. जन विद्रोह के बाद शेख हसीना अभी भारत में रह रही हैं.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराधों के आरोपों को लेकर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. यह वारंट उस समय के कथित अपराधों से संबंधित है, जब देश में बड़े पैमाने पर छात्र आंदोलन हो रहे थे. शेख हसीना इस समय भारत में शरण ले रही हैं. जानकारी के अनुसार, इन आरोपों में हसीना पर छात्र प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा और मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार होने का आरोप है. बांग्लादेश की अदालत ने इन आरोपों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया है. वर्तमान में, शेख हसीना भारत में शरण लिए हुए हैं, और यह मामला दोनों देशों के राजनीतिक और कूटनीतिक संबंधों को प्रभावित कर सकता है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.