जाह्नवी कपूर ने किया श्रीदेवी का सपना पूरा, घर को होटल में बदला, जानें कैसे फ्री में रह सकेंगे आम लोग
AajTak
जाह्नवी और बोनी ने श्रीदेवी के इस घर को थोड़ा रेनोवेट करवाकर होटल में तब्दील कर दिया है. यहां लोग आकर रह सकेंगे और एन्जॉय कर सकेंगे. जाह्नवी ने ये घर एक रेंटल कंपनी को दिया है, जिसने इसे 'आइकॉन' कैटेगरी में डाला है.
साल 2018 में बॉलीवुड की अदाकारा श्रीदेवी ने दुबई में दम तोड़ दिया था. कहा गया था कि उनकी हार्ट अटैक से मौत हुई है. श्रीदेवी के जाने के बाद परिवार टूट गया था. जाह्नवी, खुशी और बोनी अकेले पड़ गए थे. ऐसे में श्रीदेवी की याद में तीनों ही अक्सर चेन्नई जाकर समय बिताते थे. दरअसल, श्रीदेवी ने चेन्नई में घर बनाया था. सी-फेसिंग इस घर को वो होटल में तब्दील करना चाहती थीं. पर जीते-जी कर न सकी थीं. अब श्रीदेवी का ये सपना जाह्नवी और बोनी ने मिलकर पूरा किया है.
श्रीदेवी का सपना किया जाह्नवी ने पूरा जाह्नवी और बोनी ने श्रीदेवी के इस घर को थोड़ा रेनोवेट करवाकर होटल में तब्दील कर दिया है. यहां लोग आकर रह सकेंगे और एन्जॉय कर सकेंगे. जाह्नवी ने ये घर एक रेंटल कंपनी को दिया है, जिसने इसे 'आइकॉन' कैटेगरी में डाला है. बता दें कि श्रीदेवी ने ये घर बोनी कपूर से शादी के बाद खरीदा था.
जाह्नवी ने रेंटल कंपनी संग टाईअप पर कहा- मुझे याद है, हम लोगों ने मां के कई बर्थडे वहां सेलिब्रेट किए हैं. मेरा और पापा का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया है. मां के जाने के बाद हम लोग इस घर में जाकर ज्यादा समय नहीं बिता पाए. क्योंकि रेनोवेशन भी इसका ड्यू रहा. मां चाहती थीं कि घर को थोड़ा ठीक करवाकर होटल में तब्दील कर दिया जाए. पापा ने मां के जाने के बाद इसे रेनोवेट कराया. मुझे याद है, वो कहते थे कि मुझे श्री के लिए ये करना ही होगा. उन्होंने किया और हमने पापा का बर्थडे वहां सेलिब्रेट किया. मां के जाने के बाद पहली बार पापा ने वहां अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. 2-3 साल बाद जाकर पापा को मैंने थोड़ा खुश देखा था.
इस होटल में आम लोग फ्री में भी रह सकते हैं. वो ऐसे कि उन्हें अप्लाई करना होगा. अगर वो गोल्डन टिकट जीतते हैं तो कुछ क्राइटीरिया के अंदर उन्हें इसमें फ्री में रहने का विकल्प मिलेगा. इस साल, 4000 टिकट उपलब्ध हैं. जो भी इन्हें जीतता है, वो काफी कम दाम देकर भी इसमें रुक सकता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी की जल्द ही फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेस माही' और 'उलझ' रिलीज होने वाली है.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.