
जाह्नवी कपूर ने अपनी तारीफ को 'पी आर' बताए जाने पर दिया जवाब, कहा 'मेरा इतना बजट नहीं है'
AajTak
जाह्नवी को लगता है कि सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफों को उनके 'पी आर' का कमाल समझते हैं. एक नए इंटरव्यू में इस बात पर तंज करते हुए कहा कि ये तारीफें इसलिए आ रही हैं क्योंकि वो 'पैसे दिलवा कर' लोगों से बुलवा रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को जनता ने पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म हिट रही. राजकुमार राव के साथ जाह्नवी की ये फिल्म, थिएटर्स में बस उनकी तीसरी ही रिलीज थी. लेकिन 'धड़क' से डेब्यू करने के बाद जाह्नवी ओटीटी पर 'गुंजन सक्सेना', 'मिली' और 'गुड लक जेरी' जैसी फिल्मों से लगातार ऑडियंस के सामने आती रही हैं.
उनकी इन फिल्मों को दर्शकों से काफी तारीफ भी मिली. मगर जाह्नवी को लगता है कि सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफों को उनके 'पी आर' का कमाल समझते हैं. एक नए इंटरव्यू में इस बात पर तंज करते हुए कहा कि ये तारीफें इसलिए आ रही हैं क्योंकि वो 'पैसे दिलवा कर' लोगों से बुलवा रही हैं.
'मैं खुद के बारे में कैसे बोलूं?' पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में जब जाह्नवी से पूछा गया कि वो एक्टर के तौर पर अपनी ग्रोथ को कैसे देखती हैं? तो उन्होंने कहा, 'मैं खुद के बारे में कैसे बैठ कर बोलूं कि 'मैं बड़ी कॉन्फिडेंट हो गई हूं, बड़े अच्छे परफॉरमेंस दे रही हूं!' मैं खुद नहीं कह सकती न.' जब उनसे कहा गया कि लोग तो उनके बारे में अच्छी बातें करते हैं, तो उन्होंने तंज में हंसते हुए कहा, 'ऐसा कहने के पैसे दिए हैं.'
'मेरा इतना बजट नहीं है' अपनी बात एक्सप्लेन करते हुए जाह्नवी ने आगे कहा, 'मैं देखती हूं सोशल मीडिया पर, गलती से कोई भी मेरी तारीफ कर देता है तो लोग ये बोलते रहते हैं कि 'ये तो इसका पी आर होगा.' मैं बोलती हूं 'नहीं इतना बजट नहीं है कि मैं लोगों से तारीफ करवाऊं.'
जाह्नवी इस साल दो फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. पहले वो शाहिद कपूर ऑयर कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में एक सरप्राइज कैमियो करती नजर आई थीं. उसके बाद उनकी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' थिएटर्स में रिलीज हुई, जिसकी तारीफ भी हुई और बॉक्स ऑफिस कामयाबी भी मिली.
अब जाह्नवी की नई फिल्म 'उलझ' थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में जाह्नवी के साथ गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग और आदिल हुसैन काम कर रहे हैं. फिल्म में जाह्नवी भारत की एक फॉरेन सर्विस ऑफिसर के रोल में हैं, जो विदेश में, अपने देश के हिलाफ रची जा रही एक साजिश का हिस्सा बन गई है. 'उलझ' 2 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी. इसके बाद जाह्नवी 'देवरा' में जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.