
जाह्नवी-ईशान के बीच बाकी है रिश्ते की 'धड़क', बॉक्स ऑफिस क्लैश पर बोलीं- हमेशा रहेगी स्पेशल जगह
AajTak
जाह्नवी की मिली और ईशान की फोन भूत एक ही दिन 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. एक साथ डेब्यू करने और अफेयर के चर्चों के बाद ये पहली बार होगा जब दोनों एक्टर का क्लैश हो रहा है. ऐसे में जाह्नवी ने बताया कि कि ये क्लैश उनके लिए क्या मायने रखता है? ईशान के साथ उनकी अब कैसी बॉन्डिंग है?
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू एकसाथ एक ही फिल्म धड़क से 2018 में किया था. इसी के बाद दोनों के अफेयर के चर्चे भी उड़े थे. हालांकि कभी दोनों ने इस बात का खुलासा नहीं किया था, लेकिन जाह्नवी और ईशान कई जगह एकसाथ स्पॉट होते थे. एक बार फिर दोनों एकसाथ आ गए हैं, लेकिन किसी एक फिल्म के लिए बल्कि अपनी-अपनी फिल्म के लिए. दोनों की फिल्म एक ही दिन थियेटर्स में रिलीज हो रही है. इस क्लैश पर जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में बात की.
जाह्नवी और ईशान का बॉक्स ऑफिस क्लैश
जाह्नवी की मिली और ईशान की फोन भूत एक ही दिन 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. एक साथ डेब्यू करने और अफेयर के चर्चों के बाद ये पहली बार होगा जब दोनों एक्टर का क्लैश हो रहा है. ब्रेकअप के बाद जाह्नवी ने कभी ईशान को लेकर कोई बात नहीं की है. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि ये क्लैश उनके लिए क्या मायने रखता है? ईशान के साथ उनकी अब कैसी बॉन्डिंग है?
जाह्नवी ने कहा मैंने फोन भूत का ट्रेलर देखा है, और मुझे वो बहुत मजेदार लगी. जाह्नवी और ईशान की इस बारे मे बात भी हुई थी. जाह्नवी ने बताया कि ट्रेलर देख कर मुझे बहुत फन प्वाइंट महसूस हुआ और ईशान से इस बारे में छोटी सी बात भी हुई थी, जब वो ये फिल्म साइन करने वाला था. मुझे थोड़ा बहुत फिल्म के बारे में पता है. इसकी स्टोरीलाइन मुझे बहुत एक्साइटिंग लगी थी.
रिश्ते की है खास जगह
जाह्नवी ने बताया कि ईशान ने मुझे हाल ही में मैसेज भी किया था. उसने मुझे मिली के लिए गुड लक विश किया था, और मैंने भी उसे मैसेज बैक किया था कि- मै तुम्हारे पीछे ही हूं. मुझे लगा कि वहां एक छुपी हुई कॉम्पीटीशन थी. मै मजाक कर रही हूं. हम दोनों ने एक दूसरे को दिल से दुआएं दी. हमने एक साथ करियर की शुरुआत की है. हमारे दिल में हमेशा एक दूसरे के लिए वो स्पेशल जगह रहेगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.