जावेद अख्तर के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, राइटर बोले- 'वो खुद तालियां बजा रहे थे'
AajTak
वायरल वीडियो में जब जावेद अख्तर पाकिस्तानियों से शिकायत कर रहे हैं. तो वहां बैठी ऑडियंस तालियां बजा रही है. राइटर ने पहली बार इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- उन सभी लोगों ने तालियां बजाई थी. वो मुझसे सहमत थे. कई लोग हैं जो भारत को पसंद करते हैं, वो हमारे साथ रिश्ता चाहते हैं.
गीतकार जावेद अख्तर ने जिस तरह पाकिस्तान में जाकर वहां की अवाम को आईना दिखाया, उसकी जबरदस्त चर्चा है. इंडिया में जावेद अख्तर की सराहना हो रही है. वहीं पाकिस्तानी बौखला गए हैं. सिंगर अली जफर, जिन्होंने गरमजोशी से जावेद का स्वागत किया था, उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. फैज फेस्टिवल में जावेद अख्तर की बात पर तालियां बजा रही पाकिस्तानी ऑडियंस को निशाने पर लिया जा रहा है. पाकिस्तानी अपने ही लोगों की आलोचना कर रहे हैं.
जावेद अख्तर के बयान पर पाकिस्तानियों ने बजाई ताली वायरल वीडियो में जब जावेद अख्तर पाकिस्तानियों को सरेआम सुना रहे हैं और वहां बैठी ऑडियंस तालियां बजा रही है. अपने देश की बेइज्जती पर जिस तरह पाकिस्तानी लोग तालियां बजा रहे हैं, उसकी आलोचना हो रही है. यूजर्स का कहना है कि जावेद अख्तर का खुली बाहों से स्वागत किया, एंटरटेन किया, उनके लिए गाने गाए, उनकी तरफ से अच्छे की उम्मीद थी. जो लोग तालियां बजा रहे थे, उनके बारे में तो बात ही नहीं करनी चाहिए. पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिशी खान ने कहा- दूध में मक्खी डालकर नहीं देनी चाहिए. आप हमारे मेहमान थे और कोई सेंस होती है. मौका देखकर बात होनी चाहिए, आपने वापसी की परवाह ज्यादा की और ये शोशा छोड़ा ताकि वहां आपकी तारीफ हो. निहायत घटिया बात की. आपसे ये उम्मीद नहीं थी अफसोस.
एक्टर प्रोड्यूसर एजाज असलम ने ट्वीट में लिखा- जावेद अख्तर के दिल में इतनी नफरत है तो उन्हें यहां नहीं आना चाहिए था. हमने तब भी आपको सेफली यहां से जाने दिया. आपकी नॉनसेंस को ये हमारा जवाब है. लोगों का जावेद अख्तर से यही सवाल है कि अगर उन्हें पाकिस्तान आतंकी देश लगता है तो क्यों वे उनके मुल्क गए? यूजर्स ने पूछा- किसने जावेद को पाकिस्तान में इंवाइट किया?
Javed Akhtar is piece of shit! Whenever he talks he talks rubbish. And shame on those who invited #javedakhtar to visit Lahore. pic.twitter.com/X32hYRZC4K
#javedakhtar Doodh mein Makhi Daal kar nae dyni chahiye. Aap Hamaray Mehman thy & koi sense hoti hy. Moka Mehal dekh kar baat karni chahiye. Apny wapsi ki parwa zyada ki aur yeh shosha chora so that Wahan apki wah wah ho. Nihayat ghatiya baat ki. Apsy yeh umeed na thi. Afsos pic.twitter.com/4VP2IQFtJQ
जावेद अख्तर का पहला रिएक्शन फैज फेस्टिवल में पाकिस्तानियों के तालियां बजाने पर राइटर ने पहली बार रिएक्ट किया है. एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा- उन सभी लोगों ने तालियां बजाई थी. वो मुझसे सहमत थे. कई लोग हैं जो भारत को पसंद करते हैं, वो हमारे साथ रिश्ता चाहते हैं. हम कैसे मिलियन लोगों के साथ कनेक्ट करेंगे जो इंडिया से जुड़ना चाहते हैं. जब जावेद अख्तर से पूछा गया क्या ये वक्त था जब दोनों देशों को बात करनी चाहिए? इसके जवाब में गीतकार ने कहा- इस पर बोलने की मेरी क्षमता नहीं. जो लोग पावर में हैं, जिनके पास पोजिशन है, वो समझते हैं क्या हो रहा है. क्या स्थिति है, इसे कैसे लेकर जाना है. पाकिस्तानी सेना, पाकिस्तानी लोग, पाकिस्तानी संस्थान एक मत पर नहीं हैं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.