जारी है The Kashmir Files की ताबड़तोड़ कमाई, 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने को तैयार
AajTak
The Kashmir Files Box Office Collection: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. वो पल दूर नहीं है जब फिल्म की कमाई 150 करोड़ पहुंच जायेगी. 'द कश्मीर फाइल्स' को मिल रहा प्यार बता रहा है कि ये फिल्म हर रोज नया इतिहास लिखती दिखेगी.
The Kashmir Files Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. इस वक्त थियेटर्स में सिर्फ 'द कश्मीर फाइल्स' का बोलबाला है. कश्मीरी पंडितों के दर्द पर बनी फिल्म ने हर किसी का सीना चीर कर रख दिया है. जो भी फिल्म देखने के लिये सिनेमाहाल के अंदर गया है. बाहर आंखें नम करके ही लौटा है. आइये जानते हैं कि फिल्म ने 9वें दिन कमाई के मामले में कौन सा नया रिकॉर्ड बनाया है.
BO पर 'द कश्मीर फाइल्स' का बोलबाला कश्मीरी पंडितों के दर्द को उजागर करती 'द कश्मीर फाइल्स' की कहानी हर किसी के दिल को छू रही है. इसलिये सिनेमाहाल में फिल्म देखने के लिये लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. फिल्म ने 8वें आमिर खान की दंगल को पछाड़ते हुए लगभग 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं 9वें दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
#TheKashmirFiles is a ONE-HORSE RACE... Day 9 [Sat] is HIGHER than *all 8 days*... Trending like #Baahubali2 in *Weekend 2*... There's a *strong possibility* of hitting ₹ 28 cr - ₹ 30 cr today [Day 10]... [Week 2] Fri 19.15 cr, Sat 24.80 cr. Total: ₹ 141.25 cr. #India biz. pic.twitter.com/zYB0L6RiOj
जब Amitabh Bachchan के पास नहीं थी रहने की जगह, मरीन ड्राइव पर 'चूहों के बीच' यूं काटी रातें
शनिवार को विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने 24.50 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है, जबकि होली पर फिल्म ने 19.15 करोड़ कमाये थे. अब तक के सारे आंकड़ों को मिलाकर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 140.95 करोड़ कमा चुकी है. फिल्म को मिल रहे प्यार को देखते हुए कहा जा सकता है कि कमाई का ये सिलसिला काफी लंबा जाने वाला है.
Bachchhan Paandey Review: 'बच्चन पांडे' का भौकाल पड़ा फीका, अक्षय कुमार पर भारी कृति सेनन?
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.