जानिए ममती दीदी ने ऐसा क्यों कह दिया, 'छू सकती हूं मोदी के पैर'
Zee News
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मोदी के पैर छूने की बात कहकर राजनीति का रुख बदल दिया है. दरअसल, इंतजार कराने पर छिड़े घमासान पर दीदी ने कहा है कि भाजपा नीत केंद्र बदले की राजनीति कर रहा, बंगाल के कल्याण के लिये मोदी के पैर छू सकती हूं.
कोलकाता: भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र पर 'बदले की राजनीति' का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को बुलाने के फैसले को वापस ले और वरिष्ठ नौकरशाह को कोविड-19 संकट के दौरान लोगों के लिए काम करने की इजाजत दे. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उनकी सरकार के लिये हर कदम पर मुश्किल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वे अब भी विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार को पचा नहीं पाए हैं.More Related News