जानिए पूर्व CM कमलनाथ पर क्यों दर्ज हुई FIR,यह है पूरा मामला
Zee News
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज की गई है.
भोपाल. मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया था, जिसके बाद से कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कमलनाथ के बयान के खिलाफ भोपाल में रविवार को बीजेपी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने केस दर्ज कराने के लिए ज्ञापन दिया. कमलनाथ के खिलाफ धारा 188 के तहत क्राइम ब्रांच में केस दर्ज किया गया है. साथ ही डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा 54 की धाराएं भी लगाई गई हैं. दरअसल, उज्जैन पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि विदेशों में भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. विदेशी मीडिया भारत में कोरोना को इंडियन वैरिएंट बता रहे हैं. ब्रिटेन में इंडियन ड्राइवर्स की टैक्सी में कोई नहीं बैठ रहा है. इससे पहले कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि मध्य प्रदेश सरकार कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े छिपा रही हैं. जिसके बाद बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल कमलनाथ की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा.More Related News