जानिए क्या है एलएलपी संशोधन विधेयक, राज्यसभा ने दी मंजूरी
Zee News
2008 में एलएलपी कानून के लागू होने के बाद से यह पहला संशोधन है. यह बड़े पैमाने पर बढ़ते स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का समर्थन करता है, जहां कंपनियां फल-फूल रही हैं.
नई दिल्लीः राज्यसभा ने बुधवार को सीमित देयता भागीदारी संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी, जिसका उद्देश्य सरकार के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस अभियान को तेज करना है और इस सेगमेंट के लिए अन्य बड़ी कंपनियों के समान नियम लाना है. इस विधेयक (बिल) को पहले लोकसभा ने मंजूरी दी थी. इसलिए अब संसदीय मंजूरी से यह राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बन जाएगा. उद्योग जगत ने बताया बेहतर कदम 2008 में एलएलपी कानून के लागू होने के बाद से यह पहला संशोधन है. यह बड़े पैमाने पर बढ़ते स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का समर्थन करता है, जहां कंपनियां फल-फूल रही हैं. नए संशोधित कानून ने एलएलपी के लिए 12 अपराधों को अपराध से मुक्त कर दिया है और पहले के कानूनों के तीन वर्गों को छोड़ दिया गया है.More Related News