जशपुर हादसा: घटना स्थल पर लोगों का प्रदर्शन, बीजेपी ने कहा लखीमपुर की तरह है वारदात
Zee News
Jashpur Accident: छत्तीसगढ़ के जशपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान कार एक्सीडेंट में एक शख्स की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. राज्य सरकार ने मृतक को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान हुआ है.
नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बीते शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं को रौंदते हुए एक कार निकाल गई थी. इस हादसे में 1 शख्स की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे. इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बड़ी घोषणा की है. उन्होंने इस हादसे के दौरान मारे गए गौरव अग्रवाल के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है. हादसे के दूसरे दिन लोग घटना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं. जशपुर के पत्थलगांव में सड़क हादसे में मृतक स्व श्री गौरव अग्रवाल जी के परिजनों को 50 लाख रुपए सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। जशपुर के पत्थलगांव की घटना दिल दहला देने वाली है। छत्तीसगढ़ में असामाजिक तत्वों का हौसला दिनोंदिन बढ़ रहा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार सुबह इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 'जशपुर के पत्थलगांव में सड़क हादसे में मृतक स्व श्री गौरव अग्रवाल जी के परिजनों को 50 लाख रुपए सहयोग राशि प्रदान की जाएगी. दोनों आरोपी कल ही गिरफ्तार हो गए थे. पुलिस प्रशासन ने टी आई को लाइन अटैच, एसआई को निलंबित कर दिया है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं'. सीएम को मामले में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए औऱ उन्हें लखीमपुर खीरी की तरह मृतकों के परिजनों औऱ घायलों से मिलकर मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए।
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?