
'जवान' में अपने कैमियो पर बोले मुकेश छाबड़ा, शाहरुख-एटली ने कर दिया था मजबूर
AajTak
Jawan में सजंय दत्त और दीपिका पादुकोण के अलावा अगर किसी के कैमियो की चर्चा हुई है, तो वो हैं मुकेश छाबड़ा की. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में स्टैबलिश मुकेश हमसे अपने इस कैमियो के बारे में बताते हैं.
शाहरुख खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान की जबरदस्त कास्टिंग का श्रेय मुकेश छाबड़ा को जाता है. इसमें दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के एक सीन में खुद मुकेश भी एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. उनका स्क्रीन पर यूं अचानक से आना कई लोगों के लिए सरप्राइजिंग था.
इस गेस्ट अपीयरेंस पर रिएक्ट करते हुए मुकेश कहते हैं, मुझे एक्टर थोड़ी न बनना है. वो तो शाहरुख खान सर और फिल्म के डायरेक्टर एटली पीछे पड़ गए थे कि अरे तुम ही इस पार्ट को कर लो. बहुत मजा आएगा. बस उन्हीं के जोर देने पर मैं भी इस फिल्म में एक कैमियो के रूप में शामिल हो गया. यहां मैं हेल्थ मिनिस्टर के पीए के किरदार में दिख रहा हूं.
शूटिंग के एक्सपीरियंस पर मुकेश आगे कहते हैं, देखो मैं शाहरुख सर का बहुत बड़ा फैन हूं. अपने पसंदीदा स्टार के सामने मैं एक्टिंग कर पा रहा हूं, इससे बड़ी बात मेरे लिए कुछ हो ही नहीं सकती है. अपने फेवरेट एक्टर के सामने परफॉर्म करने का अपना ही मजा होता है. मुझे लोगों ने यहां भी नोटिस कर लिया, ये देखकर मैं हैरान हूं. इससे पहले स्कैम 2003 में भी कैमियो किया था. उसे भी नोटिस किया गया. मतलब यह तो ऐसा हुआ कि लोग अपने काम से ब्रेक लेकर हॉलीडे जाते हैं और मैं ब्रेक लेकर फिल्मों में कैमियो कर लेता हूं.
क्या मुकेश ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए भी पैसे लिए थे. जवाब में मुकेश कहते हैं, हंसते हुए आप सोचें, मेरे बचपन का सपना पूरा हो रहा था. जहां मुझे बादशाह के साथ परफॉर्म करने का मौका मिल रहा है, तो यहां फीस की गुंजाइश ही नहीं होती है. मैं तो बल्कि उनका साथ और प्यार जो मिला, उससे बड़ी मेरे लिए कोई फीस नहीं थी.
मुकेश आगे जोड़ते हैं, ऐसा नहीं है कि मैं केवल ऑडिशन लेने का ही काम करता हूं. बल्कि मैं सेट पर बतौर एक्टिंग कोच भी रहता हूं. कई ऐसे न्यूकमर एक्टर्स होते हैं, जिन्हें कंफर्टेबल होना होता है. मैं उनके साथ बकायदा जुड़कर उन्हें मदद करता हूं. इसके लिए भी कमर्शल फीस होती है. मैं एक्टिंग वर्कशॉप भी करवाता रहता हूं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.