'जवान' ने दूसरे वीकेंड में की धुआंधार कमाई, पहुंची 800 करोड़ पार, मगर नहीं तोड़ पाई 'गदर 2' का ये रिकॉर्ड
AajTak
शाहरुख खान का जलवा थिएटर्स में कहर ढा रहा है. साल की उनकी दूसरी फिल्म 'जवान' लगातार ऑडियंस में माहौल बनाए हुए है. एक हफ्ते में ही रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद, दूसरे वीकेंड में भी 'जवान' ने बेहतरीन कमाई की है. लेकिन इतनी तगड़ी कमाई के बावजूद शाहरुख की फिल्म 'गदर 2' का एक रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई.
सुपरस्टार शाहरुख खान इस साल सिनेमा लवर्स को लगातार खुशी दे रहे हैं. साल की शुरुआत में उन्होंने बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म 'पठान' डिलीवर की. अब अपनी ही नई फिल्म 'जवान' से शाहरुख 'पठान' को भी पीछे छोड़ने के लिए तैयार हैं. सितंबर के पहले हफ्ते में रिलीज हुई उनकी फिल्म लगातार धुआंधार कमाई कर रही है.
'जवान' ने पहले ही हफ्ते में सिर्फ भारत से ही 390 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया था. जबकि इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 700 करोड़ के बहुत करीब पहुंच गया था. दूसरे वीकेंड में शाहरुख की फिल्म को फिर से तगड़ा जंप मिला और इसने 3 दिन में एक बार फिर सॉलिड कमाई की. पहले ही हफ्ते में 2023 की दूसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन चुकी 'जवान', नए वीकेंड में बड़ी तेजी से 'पठान' के रिकॉर्ड की तरफ बढ़ गई है.
शाहरुख की फिल्म ने अपने दूसरे संडे को कमाई तो बहुत तगड़ी की, लेकिन फिर भी 'गदर 2' के रिकॉर्ड को नहीं छू पाई. आइए बताते हैं दूसरे वीकेंड में शाहरुख की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल किए और किस रिकॉर्ड से चूक गई...
'जवान' का दूसरा संडे लाया तगड़ी कमाई दूसरे शुक्रवार शाहरुख की फिल्म ने 19 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. लेकिन शनिवार फिल्म के लिए 65% का सॉलिड जंप लेकर आया और फिल्म ने 10वें दिन करीब 32 करोड़ रुपये कमाए. अब ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'जवान' ने रविवार को, शनिवार से भी ज्यादा कमाई की है. अपने दूसरे रविवार को फिल्म ने 35-37 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. दूसरे वीकेंड में 'जवान' ने भारत में 86 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया है. शाहरुख की फिल्म ने लगातार दूसरे वीकेंड में भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखा.
'गदर 2' के रिकॉर्ड से चूकी 'जवान' दूसरे रविवार को फिल्मों की कमाई तय करती है कि उसका लाइफटाइम कलेक्शन कितना धांसू होने वाला है. सनी देओल की 'गदर 2' के नाम दूसरे रविवार का सबसे बड़ा कलेक्शन है. 'गदर 2' ने इस दिन 39 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. इसके बाद 'बाहुबली 2' आती है जिसका दूसरा रविवार 34.5 करोड़ रुपये लेकर आया था. 'जवान' ने दूसरे संडे को जो कलेक्शन किया है, उसमें हिंदी वर्जन की कमाई 34-35 करोड़ रुपये तक है. यानी 'जवान' इस मामले में 'गदर 2' से पीछे है.
हिंदी फिल्मों में दूसरे वीकेंड की सबसे बड़ी कमाई भी 'गदर 2' के नाम है. अपने सेकंड वीकेंड में सनी की फिल्म ने 90 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया था. जबकि 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन ने दूसरे वीकेंड में लगभग 81 करोड़ रुपये कमाए थे. 'जवान' का सेकंड वीकेंड कलेक्शन इन दोनों के बीच में होगा. फाइनल आंकड़ों में 'जवान' का दूसरे वीकेंड का हिंदी कलेक्शन 83 करोड़ के आसपास नजर आएगा.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.