
'जवान' के ट्रेलर में छिपा है फिल्म की कहानी का राज... क्या आपने नोटिस किए ये बड़े हिंट?
AajTak
शाहरुख खान की 'जवान' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हुआ. इसे देखने के बाद सब लोग गुणा-भाग करने में लगे हैं कि आखिर फिल्म में कहानी क्या है? ट्रेलर में शाहरुख के इतने अवतार दिख रहे हैं कि इन्हें देखकर सब कन्फ्यूज हैं. लेकिन कहानी का राज भी इसी में छिपा है. ध्यान देंगे तो ये पहेली काफी सुलझी हुई मिलेगी.
'जवान' का ट्रेलर देखने के बाद कितने ही लोगों के मुंह खुले रह गए हैं. फिल्म की टीम को और ट्रेलर के एडिटर को इस बात का पूरा क्रेडिट मिलना चाहिए कि ये ट्रेलर जितना दमदार है, उतना ही रहस्यमयी भी. एक तरफ इस ट्रेलर में शाहरुख खान के कई लुक्स हैं, तो दूसरी तरफ अलग-अलग टाइमलाइन और लोकेशन पर घटते इवेंट्स हैं. लेकिन इसके बावजूद ट्रेलर को इस तरह से पैकेज किया गया है कि बार-बार ट्रेलर देखने के बाद भी लोग इसकी कहानी का कोई अंदाजा नहीं लगा पा रहे.
'जवान' के ट्रेलर में सिर्फ शाहरुख के ही 7 अलग-अलग लुक्स हैं. शाहरुख के ये लुक्स अलग-अलग और पेशों से जुड़े लग रहे हैं. फिल्म के विलेन विजय सेतुपति के भी 3 अलग लुक्स हैं और कहानी में दो लीडिंग एक्ट्रेसेज- नयनतारा और दीपिका पादुकोण, नजर आ रही हैं. लेकिन कई-कई बार ट्रेलर देखने के बाद भी जनता फिल्म की कहानी के सिरे नहीं जोड़ पा रही. पक्के वाले फिल्म फैन्स ट्रेलर देखकर फिल्म का प्लॉट पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ट्रेलर में इतना कुछ है कि कई डॉट्स कनेक्ट कर पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन सा लग रहा है.
'जवान' के ट्रेलर से भले फिल्म की कहानी का पता न चल रहा हो. लेकिन गौर से देखने पर हमें फिल्म के प्लॉट से जुड़ी काफी मजेदार चीजें मिलीं. आइए 'जवान' के ट्रेलर में नजर आ रही तस्वीरों से जोड़ते हैं कहानी के सिरे...
एक दो या तीन... कितने शाहरुख? सबसे पहले बात उसी सवाल की, जो सबसे ज्यादा कन्फ्यूज कर रहा है. आखिर फिल्म में शाहरुख के कितने किरदार हैं? ट्रेलर में आर्मी ऑफिसर की वर्दी में नजर आ रहे शाहरुख की वर्दी पर बहुत साफ नेम प्लेट दिखती है- विक्रम राठौर. हाल ही में ऐसी कई रिपोर्ट्स आई थीं कि फिल्म में शाहरुख के एक किरदार का नाम 'आजाद' है.
'जवान' के ट्रेलर में कॉप की वर्दी में वॉक करते हुए शाहरुख का एक सीन है. इस वर्दी पर लगी नेम प्लेट पर बहुत ज़ूम करने पर अंग्रेजी के अल्फाबेट- 'AZAD' जैसा कुछ लिखा दिखता है. यानी शाहरुख के कम से कम दो किरदार तो हैं ही- विक्रम राठौर और आजाद. ट्रेलर में शाहरुख के ढेर सारे लुक्स का भी एक लॉजिक है.
'जवान' की कहानी का स्ट्रक्चर ट्रेलर को गौर से देखने पर पता चलता है कि शाहरुख की फिल्म का सीधा-सीधा स्ट्रक्चर है. प्रेजेंट की कहानी, जिसमें हीरो यंग शाहरुख यानी 'आजाद' का किरदार है. दूसरे हिस्से में आजाद के पिता, विक्रम राठौर (मूंछों वाले यंग शाहरुख) की कहानी फ़्लैशबैक में दिखेगी. इसी हिस्से में दीपिका पादुकोण हिरोइन होंगी. तीसरे हिस्से में बूढ़ा हो चुका विक्रम राठौर, आजाद के साथ मिलकर विलेन से लड़ता नजर आएगा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.