'जवान' की कमाई में तगड़ा जंप लेकर आया शनिवार, 10 दिन बाद भी भौकाल मचा रहा शाहरुख का तूफान
AajTak
शाहरुख की लेटेस्ट फिल्म 'जवान' पहले दिन से ही थिएटर्स में धमाके करने लगी थी. दसवें दिन भी फिल्म एकदम फायर मोड में नजर आई. शनिवार को 'जवान' की कमाई में इतना तगड़ा जंप आया है कि दूसरे वीकेंड भी शाहरुख की फिल्म रिकॉर्डतोड़ आंकड़े बॉक्स ऑफिस पर जुटा रही है.
थिएटर्स में इन दिनों 'जवान' नाम का एक तूफान फायर मोड में चल रहा है. सुपरस्टार शाहरुख खान की इस फिल्म ने जनता को ऐसा क्रेजी बना रखा है कि 10 दिन बाद भी थिएटर्स में 'जवान' का स्वैग देखने के लिए जनता की खूब भीड़ जुटी. बड़े पर्दे को रोमांस की जादुई दुनिया में ले जाने वाले शाहरुख इस बार ताबड़तोड़ एक्शन से स्क्रीन्स पर आग लगा रहे हैं. उनका मास अवतार जनता को क्रेजी बना रहा है.
फिल्म के लिए थिएटर्स में ऐसा माहौल है कि पहले ही दिन से फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई करनी शुरू कर दी थी. शनिवार को 'जवान' का थिएटर्स में दसवां दिन था. जनता के बीच दूसरा हफ्ता बिता रही शाहरुख की फिल्म ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर कहर ढाया. दसवें दिन फिल्म की कमाई में बहुत बड़ा जंप आया है. शनिवार की कमाई से शाहरुख के एक बार फिर से कई बड़े बॉक्स रिकॉर्ड्स की लंका लगा दी है.
दसवें दिन फायर मोड में 'जवान' शुक्रवार को शाहरुख की फिल्म ने भारत में 400 करोड़ का माइलस्टोन पार कर लिया था. 9 दिन में फिल्म ने हिंदी वर्जन से 366 करोड़ रुपये और तेलुगू-तमिल वर्जन से 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. शुक्रवार को 19 करोड़ के कलेक्शन के साथ, फिल्म की कुल कमाई 410 करोड़ रुपये हो गई थी.
शनिवार की ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'जवान' की कमाई में दसवें दिन 60% से ज्यादा जंप आया है. दूसरे शनिवार को फिल्म ने 30 से 32 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है. यानी शनिवार की कमाई के बाद 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर 440 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया है. जबकि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 800 करोड़ के बहुत करीब पहुंच गया है.
पहले 10 दिन में कोई नहीं कर पाया ऐसी कमाई 10 दिन की कमाई के बाद 'जवान' का सिर्फ हिंदी कलेक्शन ही 395 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. अबतक कोई भी हिंदी फिल्म पहले 10 दिन में इतनी कमाई नहीं कर पाई. पहले दस दिन में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड इसी साल शाहरुख की पहली रिलीज 'पठान' ने बनाया था. लेकिन इसे 8 महीने बाद ही 'गदर 2' ने तोड़ दिया था. सनी की फिल्म ने पहले 10 दिन में 375 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन अब इन दोनों को 'जवान' ने पीछे छोड़ दिया है.
दूसरे शनिवार की सबसे बड़ी कमाई दूसरे हफ्ते के शनिवार तक बॉक्स ऑफिस पर दम बनाए रखना बताता है कि फिल्म का क्रेज कितना तगड़ा है. अबतक दूसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म 'गदर 2' है, जिसका कलेक्शन 31 करोड़ रुपये था. फाइनल आंकड़ों में 'जवान' का दूसरा शनिवार भी इस आंकड़े के बहुत करीब पहुंचने वाला है. इन दोनों फिल्मों से पहले दूसरे शनिवार को सबसे बड़ा कलेक्शन 6 साल पहले 'बाहुबली 2' ने किया था. प्रभास की फिल्म ने दूसरे शनिवार को 26.5 करोड़ रुपये कमाए थे.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.