'जवान' की आंधी पहुंची 400 करोड़ पार... अब अपने ही रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर रहे शाहरुख खान
AajTak
थिएटर्स में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ऐसी कमाई कर रही है, जो इससे पहले किसी फिल्म को नहीं नसीब हुई. शुक्रवार से फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता शुरू हो गया और एक बार फिर से 'जवान' थिएटर्स में धमाका करने को तैयार है. अब शाहरुख की टक्कर सिर्फ खुद से ही बची है.
पिछले साल बॉलीवुड फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा भी बहुत बड़ा नजर आने लगा था. 2016 से 2019 तक हर साल कम से कम एक फिल्म इस आंकड़े को छू रही थी. लेकिन इस साल 300 करोड़ का ये आंकड़ा इस साल बहुत छोटा नजर आने लगा है. बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख ने इस साल ऐसी धुआंधार वापसी की है कि अब 400 करोड़ का आंकड़ा भी छोटा नजर आने लगा है.
साल की शुरुआत में, शाहरुख की 'पठान' पहली बॉलीवुड फिल्म बनी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. शाहरुख की कमबक फिल्म यहीं नहीं रुकी और इसने 543 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला. सनी देओल ने 'गदर 2' से एक बार फिर बॉलीवुड को 500 करोड़ वाली कामयाबी दिखाई और जनता से लेकर फिल्म एक्सपर्ट्स तक को हैरान कर दिया. मगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की धुआंधार कामयाबी वाला ये साल अभी और बड़े धमाके लेकर आने वाला है, ये किसी ने नहीं सोचा था.
अब शाहरुख खान की 'जवान' थिएटर्स में ऐसी कमाई कर रही है जो 'पठान' और 'गदर 2' भी नहीं कर पाईं. शुक्रवार से 'जवान' का थिएटर्स में दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है और फिल्म ने एक बार फिर से बड़े रिकॉर्ड्स की लंका लगानी शुरू कर दी है.
फिर से 400 करोड़ पार शाहरुख 'जवान' की कमाई ऐसी तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ रही है कि फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 390 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर डाला. गुरुवार को रिलीज होने से 'जवान' के पहले हफ्ते की कमाई में 8 दिन शामिल हैं. शुक्रवार को फिल्म माँ नया हफ्ता भी सॉलिड कमाई लेकर आया और इसने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर लगभग 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही भारत में 'जवान' का नेट कलेक्शन 411 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है.
शाहरुख की फिल्म ने 9 ही दिन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार करके, 'पठान' और 'गदर 2' को बहुत पीछे छोड़ दिया है. जहां शाहरुख की ही फिल्म 'पठान' को 400 करोड़ कमाने में 11 दिन लगे थे, वहीं 'गदर 2' ने ये कमाल 12 दिन में किया था. 'जवान' ने मात्र 9 ही दिन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर डाला है.
शाहरुख का खुद से है मुकाबला 'जवान' ने 9 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर डाला है. अब ये इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है और पहली पोजीशन पर बैठी, शाहरुख खान की ही 'पठान' को चेज कर रही है. 1053 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड ग्रॉस के साथ 'पठान', इस साल भारत की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.