
'जवान' की आंधी पहुंची 400 करोड़ पार... अब अपने ही रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर रहे शाहरुख खान
AajTak
थिएटर्स में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ऐसी कमाई कर रही है, जो इससे पहले किसी फिल्म को नहीं नसीब हुई. शुक्रवार से फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता शुरू हो गया और एक बार फिर से 'जवान' थिएटर्स में धमाका करने को तैयार है. अब शाहरुख की टक्कर सिर्फ खुद से ही बची है.
पिछले साल बॉलीवुड फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा भी बहुत बड़ा नजर आने लगा था. 2016 से 2019 तक हर साल कम से कम एक फिल्म इस आंकड़े को छू रही थी. लेकिन इस साल 300 करोड़ का ये आंकड़ा इस साल बहुत छोटा नजर आने लगा है. बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख ने इस साल ऐसी धुआंधार वापसी की है कि अब 400 करोड़ का आंकड़ा भी छोटा नजर आने लगा है.
साल की शुरुआत में, शाहरुख की 'पठान' पहली बॉलीवुड फिल्म बनी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. शाहरुख की कमबक फिल्म यहीं नहीं रुकी और इसने 543 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला. सनी देओल ने 'गदर 2' से एक बार फिर बॉलीवुड को 500 करोड़ वाली कामयाबी दिखाई और जनता से लेकर फिल्म एक्सपर्ट्स तक को हैरान कर दिया. मगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की धुआंधार कामयाबी वाला ये साल अभी और बड़े धमाके लेकर आने वाला है, ये किसी ने नहीं सोचा था.
अब शाहरुख खान की 'जवान' थिएटर्स में ऐसी कमाई कर रही है जो 'पठान' और 'गदर 2' भी नहीं कर पाईं. शुक्रवार से 'जवान' का थिएटर्स में दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है और फिल्म ने एक बार फिर से बड़े रिकॉर्ड्स की लंका लगानी शुरू कर दी है.
फिर से 400 करोड़ पार शाहरुख 'जवान' की कमाई ऐसी तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ रही है कि फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 390 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर डाला. गुरुवार को रिलीज होने से 'जवान' के पहले हफ्ते की कमाई में 8 दिन शामिल हैं. शुक्रवार को फिल्म माँ नया हफ्ता भी सॉलिड कमाई लेकर आया और इसने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर लगभग 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही भारत में 'जवान' का नेट कलेक्शन 411 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है.
शाहरुख की फिल्म ने 9 ही दिन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार करके, 'पठान' और 'गदर 2' को बहुत पीछे छोड़ दिया है. जहां शाहरुख की ही फिल्म 'पठान' को 400 करोड़ कमाने में 11 दिन लगे थे, वहीं 'गदर 2' ने ये कमाल 12 दिन में किया था. 'जवान' ने मात्र 9 ही दिन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर डाला है.
शाहरुख का खुद से है मुकाबला 'जवान' ने 9 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर डाला है. अब ये इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है और पहली पोजीशन पर बैठी, शाहरुख खान की ही 'पठान' को चेज कर रही है. 1053 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड ग्रॉस के साथ 'पठान', इस साल भारत की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.