जल्द आ सकती है बच्चों के लिए DNA वैक्सीन, जायडस कैडिला ने DCGI से मांगी मंजूरी
Zee News
जायडस कैडिला ने अपनी वैक्सीन DNA के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) मंजूरी मांगी है.
नई दिल्ली: भारत को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बड़ी मदद मिलने वाली है. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चों को भी कोरोना वायरस से बचाने के लिए जायडस कैडिला की डीएनए वैक्सीन हो सकती है. Zydus Cadila applies for Emergency Use Authorisation (EUA) seeking approval from the Drugs Controller General of India (DCGI) for the launch of their DNA vaccine for 12 years & above. The vaccine has completed the third phase of trial. जायडस कैडिला ने अपनी वैक्सीन DNA के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) मंजूरी मांगी है. DCGI से इजाज़त मिलने के बाद इसे 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को दिया जा सकेगा.More Related News