जल्द अमीर बनने के लिए लुटेरे बन गए दिल्ली के 6 दोस्त, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
AajTak
हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने दिल्ली के ऐसे 6 युवकों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने जल्द अमीर बनने के लिए गिरोह बना लिया था और लूटपाट को अंजाम देते थे. पकड़े गए सभी आरोपी एक दूसरे के गहरे दोस्त हैं. इन्होंने सोनीपत में एक ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर लूटपाट की थी और खेतों के रास्ते ट्रक को दिल्ली लाने की कोशिश कर रहे थे.
हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने 6 दोस्तों के ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो जल्द से जल्द अमीर बनने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. कुंडली थाने की पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले 6 दोस्तों को लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
दरअसल पिछले सप्ताह एक ट्रक चालक का अपहरण कर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. ट्रक में रखे लाखों रुपए की वाशिंग मशीन और फ्रिज को अपराधी लूट ले गए थे. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी और इसी दौरान इस गिरोह के बारे में पता चला.
पुलिस की गिरफ्त में आए लूट के सभी छह आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं और आपस में गहरे दोस्त हैं. इन आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने और जल्द अमीर बनने के लिए लूटपाट करने वाला गिरोह बना लिया था.
आरोपियों ने पिछले सप्ताह पहले तो एक ट्रक चालक को बंधक बनाया और उसके ट्रक को खेतों के रास्ते दिल्ली लाने की कोशिश करने लगे. ट्रक खेत में फंस गया जिसके बाद इन्होंने ट्रक में रखे वाशिंग मशीन और फ्रिज को लूट लिया और वहां से चलते बने. इस दौरान उन्होंने ट्रक चालक को झाड़ियों में फेंक दिया. इन सभी आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेकर और पूछताछ करेगी.
आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कुंडली थाना प्रभारी ऋषिकांत ने बताया कि इन सभी ने एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इन्होंने पहले तो एक ट्रक चालक को बंधक बनाया और बाद में उसके ट्रक को खेतों के रास्ते दिल्ली ले जाने की कोशिश करने लगे. इस दौरान ट्रक खेत में फंस गया तो अपनी गाड़ी में ट्रक में लदी वाशिंग मशीन और फ्रिज लेकर फरार हो गए.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.