जर्मनी से IRIS-T, ब्रिटेन से Amraam, तीसरे विश्वयुद्ध की धमकी के बीच यूक्रेन को मिले ये महाविनाशक हथियार
AajTak
जर्मनी ने चार एयर डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी यूक्रेन को कर दी है. 136 मिलियन डॉलर के इन मिसाइल डिफेंस सिस्टम की रेंज 40 किलोमीटर तक है. ब्रिटेन ने भी Amraam एंटी एयरक्राफ्ट की डिलीवरी यूक्रेन को जल्द करने का ऐलान किया है.
यूक्रेन और रूस के बीच जंग का माहौल क्रीमिया ब्रिज पर हमले के बाद अचानक से बदल गया. रूस अब इस वॉर की आड़ में तीसरे विश्व युद्ध की धमकी दे रहा है. इस बार यूक्रेन पश्चिमी देशों से लगातार मदद की गुहार लगा रहा है. हालात को समझते हुए अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन जैसे देशों ने अपने साजो सामान लगातार यूक्रेन को भेजने शुरू कर दिए हैं.
जर्मनी ने चार IRIS-T SLM एयर डिफेंस सिस्टम को यूक्रेन को भेज दिया है. इस एयर डिफेंस सिस्टम से यूक्रेन के आसमान का रक्षा कवच मजबूत हो जाएगा. शहरों और सेनाओं को हवाई हमले से बचाने के लिए इस मिसाइल को बनाया गया है. जर्मनी ने जिस एयर डिफेंस सिस्टम को यूक्रेन को दिया है उसकी कीमत 136 मिलियन डॉलर है. इसका रेंज चालीस किलोमीटर है.
इस बीच ब्रिटेन ने भी अत्याधुनिक तकनीक से लैस एयर डिफेंस के हथियार यूक्रेन को देने की घोषणा कर दी है. ये हथियार क्रूज मिसाइल को भी मार गिराने में सक्षम हैं. खबरों के अनुसार ब्रिटेन कितने Amraam एंटी एयरक्रॉफ्ट मिसाइल यूक्रेन को देगा इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है लेकिन इन रॉकेट का इस्तेमाल अमेरिकी एयर डिफेंस सिस्टम Nasams के साथ किया जा सकेगा.
...जब पुतिन के पिता को जबरन भेज दिया गया था जंग में, परिवार पर हिटलर की सेना ने ढाया था जुल्म
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वैलेस ने कहा कि यूक्रेन पर हाल ही में रूस की ओर से अंधाधुंध मिसाइलों से हमले के बाद इस देश को मदद देना जरूरी हो गया था. ब्रिटेन ने अब Amraam एंटी एयर क्राफ्ट मिसाइल यूक्रेन को सप्लाई करने की घोषणा की है.
बता दें कि हाल-फिलहाल में रूस ने यूक्रेन के शहरों पर 100 से ज्यादा मिसाइल बरसाए हैं. इन मिसाइलों के हमले में यूक्रेन का इंफ्रास्ट्रक्चर बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन रिपोर्ट् का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि अमेरिका 'ईरान के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए' इजरायल के साथ मिलकर काम कर रहा है. दावों को खारिज करते हुए ट्रंप ने कहा कि ऐसी अटकलें 'बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई' हैं.
कहा जाता है कि मिलर का व्हाइट हाउस में बड़ा रुतबा है. वह अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और नीतिगत मामलों के डिप्टी डायरेक्टर हैं. ट्रंप ने जब कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे तब वहां मिलर भी मौजूद थे. बता दें कि इस आदेश में ट्रंप ने जन्मसिद्ध नागरिकता को खत्म करने और मैक्सिको सीमा पर सख्ती करने समेत कई फैसले लिए थे.