
जयदीप अहलावत, वो ऑनस्क्रीन प्रेमी जो अधूरी चाहतों का पूरा दर्द रखता है सहेजकर, नोटिस किया?
AajTak
जानदार एक्टिंग परफॉरमेंस की पहचान बन चुके जयदीप अहलावत जब स्क्रीन पर हों तो उनसे नजरें हटाना नामुमकिन है. लोगों को उनके निभाए किरदार आइकॉनिक हो जाते हैं. मगर जयदीप के काम की एक साइड पर लोगों का ध्यान कम जाता है- उनके निभाए प्रेमी के किरदार.
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही फिल्म 'थ्री ऑफ अस' इन दिनों खूब चर्चा में है. डायरेक्टर अविनाश अरुण की ये फिल्म जिंदगी को और रिश्तों को देखने का एक खूबसूरत नजरिया लेकर आई है. एक सुकून और खूबसूरती भरे ठहराव के साथ कहानी कहती इस फिल्म में शेफाली शाह, स्वानंद किरकिरे और जयदीप अहलावत ने काम किया है.
'थ्री ऑफ अस' में तीनों एक्टर्स का काम अपने आप में एक्टिंग की मास्टरक्लास है. आंखों की कलाकारी से अपने किरदार को पेंट करतीं शेफाली शाह और छोटे-छोटे बारीक जेस्चर से सीन की जान बन जाते स्वानंद किरकिरे तो बेहतरीन हैं ही. लेकिन जयदीप पीछे रह गए प्रेमी की ऐसी छवि गढ़ते हैं, जो एक तरफ तो बहुत नई लगती है और दूसरी तरफ प्रेम की किसी प्राचीन परिभाषा की तरह, जिसे आगे बढ़ती सभ्यता ने जैसे भुला दिया है.
कैसे असर करता है रोमांटिक किरदार में जयदीप का काम 'थ्री ऑफ अस' देखने से पहले अगर कोई आपसे पूछे कि जयदीप अहलावत, एक प्रेमी के रोल में कैसे लगेंगे? तो शायद इसका जवाब ठीक-ठीक दे पाना मुश्किल होगा. आखिरकार, दशकों से हिंदी सिनेमा ने जनता में रोमांस का देवता बन जाने वाले किरदारों को चेहरा-मोहरा और कद-काठी ही ऐसी दी है. रोमांटिक किरदार सोचते ही जो सिनेमेटिक मापदंड ध्यान में आते हैं, उनमें किसी भी तरह जयदीप का नाम नेचुरली दिमाग में आना मुश्किल है.
उनका अपीयरेंस है ही इतना रौबदार, सख्त और चट्टान जैसा कि उसमें से फूल जैसा कोमल दिल निकल आने की संभावना मुश्किल लगती है. लेकिन यहीं 'थ्री ऑफ अस' का प्रदीप आता है, इस बात का आभारी है कि 28 साल बाद उसके बचपन की प्रेमिका ने दो दिन के लिए ही सही उसकी जिंदगी में ये खूबसूरत दखल तो दिया. याददाश्त खो रही शैलजा जब कहती है कि पता नहीं उसे कबतक याद रख पाएगी तो वो तुरंत कहता है- 'मैं रखूंगा याद'.
प्रदीप के किरदार का तो ये कमाल है ही, और जयदीप के अभिनय का भी. मगर फिल्म देखते हुए आप इस बात से सहमत होंगे कि ऐसे किरदार में जयदीप को न सोच पाना, उन्हें इसके लिए सबसे उपयुक्त एक्टर बनाता है. ये बात 'थ्री ऑफ अस' के पक्ष में बहुत खूबसूरती से काम करती है. लेकिन इसे जादू को कायदे से स्क्रीन पर बुनने में उस हुनर का बड़ा हाथ है जो जयदीप के पास है.
एक्टिंग का उसी हुनर इस दर्शकों के दिमाग में बनी 'इमेज' के विरोधाभास को तोड़ता है. और जयदीप ने ये पहली बार नहीं किया. ये बिल्कुल भी पहली बार नहीं है कि जयदीप की परफॉरमेंस का रोमांटिक हिस्सा दिल की गहराइयों में गूंजता है. ये पहले भी हुआ है...

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.