जम्मू वायुसेना स्टेशन ड्रोन हमले की जांच में जुटी NIA, दर्ज किया मामला
Zee News
पाकिस्तानी सीमा से सटे जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन से हुए धमाके के मामले की जांच एनआईए ने संभाल ली है और मामला दर्ज कर लिया है.
नई दिल्ली: गृह मंत्रालय द्वारा जम्मू में वायुसेना स्टेशन (एएफएस) पर ड्रोन हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपे जाने के कुछ घंटों बाद ही एनआईए ने मंगलवार को मामले के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है. एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी ने गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसरण में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की कई धाराओं के तहत मामला फिर से दर्ज किया है.More Related News