जम्मू-कश्मीर सरकार के 11 कर्मचारी बर्खास्त, आतंकियों से संबंध का आरोप
Zee News
राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार के 11 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. मतलब साफ है कि आतंक के साथ ही अब आतंकियों के हमदर्दों पर भी एक्शन तेज हो गया है.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर सरकार ने आतंकियों से संबंध के आरोप में 11 कर्मचारियों को उनकी सेवा से बर्खास्त कर दिया है. जिसमें हिज्बुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आतंकी सैयद सलाउद्दीन के दोनों बेटे भी शामिल हैं. सैयद सलाउद्दीन 2017 से अमेरिका की मोस्ट वाटेंड लिस्ट में शामिल है. बर्खास्त किये गए सभी कर्मचारियों पर आतंकियों से संबंध और टेरर फंडिंग का आरोप है. जम्मू-कश्मीर सरकार के 11 कर्मचारियों को कथित आतंकवादी कनेक्शन के लिए शनिवार को बर्खास्त कर दिया गया. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस कार्रवाई में अनंतनाग जिले के दो शिक्षक शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया गया. इसके अलावा इनमें दो पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हैं, जिन्होंने कथित रूप से आतंकियों को अंदरूनी सूचना प्रदान की थी.More Related News