जम्मू-कश्मीर: रात के अंधेरे में 3 जगहों पर देखे गए संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, एक्शन होते ही वापस लौटे
Zee News
ऑफिसरों का कहना है कि बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर लौट रहे एक ड्रोन पर चिलाद्या में कुछ गोलियां चलायीं.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन उड़ते हुए देखे गए. एक ड्रोन सांबा के मावा गांव मे देखा गया है जो बीएसएफ की तरफ से 3 से 4 राउंड फारिंग के बाद वापस लौट गया. साथ मे बिश्नाह ओर अरनिया सेक्टरों में ड्रोन देखे जाने की बात कही जा रही है. सभी ड्रोन रात 8:30 बजे से 9:30 बजे के बीच दिखे. यह जानकारी ऑफिसरों ने गुरुवार को दी. Jammu & Kashmir | Drone activities were suspected at three different areas of Samba district, last night, says SSP Samba Rajesh Sharma ऑफिसरों का कहना है कि बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर लौट रहे एक ड्रोन पर चिलाद्या में कुछ गोलियां चलायीं. उनके मुताबिक, फिलहाल, पुलिस दूसरे सिक्योरिटी फोर्सेज के साथ जाए वारदात पर तलाशी के लिए रवाना हो गई है और इस सिलसिले में तफसीली जानकारी का इंतिजार है.More Related News