जम्मू-कश्मीर में NIA की 14 ठिकानों पर रेड, IED धमाकों को लेकर चल रही जांच
Zee News
27 जून को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के नरवाल इलाके से एक आईईडी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने शोपियां और बनिवाल निवासी नदीम अयूब राठर और तालिब उर रहमान को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: नेशनल इनवेंस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने 27 जून को 5 किलो आईईडी की बरामदगी और लश्कर-ए-मुस्तफा के टॉप कमांडर हिदायतुल्ला मलिक की गिरफ्तारी से जुड़े मामलों के सिलसिले में शनिवार को जम्मू-कश्मीर में 14 ठिकानों पर छापेमारी की. एनआईए ने शोपियां में छह, अनंतनाग में चार, बनिहाल में दो और जम्मू के सुंजवान में दो समेत 14 जगहों पर छापेमारी की. 27 जून को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के नरवाल इलाके से एक आईईडी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने शोपियां और बनिवाल निवासी नदीम अयूब राठर और तालिब उर रहमान को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी जम्मू में वायु सेना स्टेशन के उच्च सुरक्षा तकनीकी क्षेत्र में दो विस्फोटों के बाद हुई थी, जिसे ड्रोन के ज़रिए अंजाम दिया गया था.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?