
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर, शहीद पुलिसकर्मियों के हथियार अब भी लापता
AajTak
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है, लेकिन शहीद पुलिसकर्मियों के हथियारों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने सीमा पार की साजिशों की निंदा करते हुए कहा कि सीमा पार से रची गई साजिशें हमारे बच्चों को मार रही हैं.
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है, और उनके हथियार बरामद किए. अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है, अधिकारियों ने उन्हें पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं. लेकिन शहीद पुलिसकर्मियों के हथियारों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने सीमा पार की साजिशों की निंदा करते हुए कहा कि सीमा पार से रची गई साजिशें हमारे बच्चों को मार रही हैं. उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवाद छोड़ने का आग्रह किया, इस बात पर जोर देते हुए कि हिंसा से कुछ हासिल नहीं होता. पीटीआई के अनुसार चौधरी ने कहा कि वे पिछले 30 सालों से हमारे बच्चों को मार रहे हैं और कुछ हासिल नहीं कर पाए हैं.
उपमुख्यमंत्री ने आतंकवाद के खात्मे की उम्मीद जताते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि उन्हें सद्बुद्धि आएगी और प्रायोजित आतंकवाद खत्म हो जाएगा. उन्हें समझना चाहिए कि आतंकवाद से जम्मू-कश्मीर और भारत कमजोर नहीं होने जा रहे हैं.
गुलशन ग्राउंड में शहीद हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम में शोकाकुल परिवार, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक (जम्मू क्षेत्र) भीम सेन टूटी और नागरिक प्रशासन, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल हुए.
दो दिन चली मुठभेड़ में बड़ा नुकसान कठुआ जिले के सफियान जंगल में आतंकियों से हुई दो दिन की मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह और तीन अन्य पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. जबकि सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े दो आतंकियों को मार गिराया गया था.
'हमारी एकता को कोई नहीं तोड़ सकता' जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शहीद पुलिसकर्मियों की कुर्बानी को सलाम करते हुए कहा कि इस संघर्ष ने हमारी एकता को और मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि हमारे शहीदों में एक मुस्लिम और तीन हिंदू थे, लेकिन आतंकवादी हमारी भाईचारे की भावना को तोड़ नहीं सकते.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को बुधवार को इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि 76 वर्षीय नेता को एम्स के कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. राकेश यादव की देखरेख में कार्डियो-न्यूरो सेंटर के कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की एक टीम उनकी हालत पर नजर रख रही है.

लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर बहस में भाग लेते हुए टीडीपी सांसद कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने कहा कि केंद्र सरकार को इस अधिनियम के तहत नियम बनाते समय राज्यों को वक्फ बोर्ड की संरचना तय करने की स्वतंत्रता देने पर विचार करना चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार मुस्लिम महिलाओं, युवाओं और समाज के वंचित तबके के हित में राज्यों को यह अधिकार देने के सुझाव पर गंभीरता से विचार करेगी.

वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में चर्चा हुई. भाजपा ने दावा किया कि विपक्ष मुस्लिम समाज में भ्रम फैला रहा है, जबकि नया बिल पारदर्शिता लाएगा और भ्रष्टाचार रोकेगा. जेडीयू और टीडीपी ने बिल का समर्थन किया, जबकि शिवसेना ने विरोध किया. पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राजीव गांधी शाहबानो मामले में झुके और उसके बाद से कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला.

अमित शाह ने कई सदस्यों की ओर से सदन में कही गई बातें कोट कीं और कहा कि पारदर्शिता से क्यों डरना है. आपने तो कर दिया था कि उसके ऑर्डर को कोर्ट में कोई चैलेंज ही नहीं कर सकता. पूरा संविधान वहीं समाप्त कर दिया था. हम तो कहते हैं कि कोर्ट में कोई भी चैलेंज कर सकता है. कोर्ट के फोरम से बाहर करने का पाप कांग्रेस ने किया था.