जमीन से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल के नए संस्करण का सफल परीक्षण, IAF की ताक़त में बढ़ोतरी
Zee News
डीआरडीओ में विकसित सभी तरह की हथियार प्रणाली से लैस इस मिसाइल का टेस्ट दोपहर करीब पौने एक (12ः45) बजे ओडिशा के समेकित परीक्षण रेंज से किया गया.
नई दिल्लीः रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा के समेकित परीक्षण रेंज से जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम आकाश के नए संस्करण का बुध को कामयाब टेस्ट किया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सभी तरह की हथियार प्रणाली से लैस मिसाइल का टेस्ट दोपहर करीब पौने एक (12ः45) बजे जमीन आधारित मंच से किया गया और टेस्ट के दौरान मिसाइल की उड़ान से हासिल आंकड़ों की बुनियाद पर सभी हथियार प्रणाली के कामयाब, बिना किसी गड़बड़ी के काम करने की तस्दीक हुई है. | Defence Research & Development Organisation (DRDO) successfully flight tested indigenously developed low weight, fire & forget Man-Portable Anti-Tank Guided Missile (MPATGM) today — ANI (@ANI)More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?