![जमाने-तकनीक के साथ बदल रहा बॉलीवुड, मदरहुड और प्रेग्नेंसी को लेकर बना चुका है ये बढ़िया फिल्में](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202107/kriti_sanon_mimi_first_look_0-sixteen_nine.jpg)
जमाने-तकनीक के साथ बदल रहा बॉलीवुड, मदरहुड और प्रेग्नेंसी को लेकर बना चुका है ये बढ़िया फिल्में
AajTak
बॉलीवुड ने जमाने के साथ खुद को बदलना सीख लिया है. यूं तो बॉलीवुड हमें कई समय से आगे की कहानियां सुनाता आया है. लेकिन अब लगता है कि उसने महिलाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर विकास की ओर चलना सीख लिया है. बॉलीवुड की फिल्मों में हमने हमेशा से ही मां के किरदार को अहमियत मिलते देखी है. हालांकि पहले इस बारे में इमेज एक जैसी ही हुआ करती थी. लेकिन अब समय बदल गया है और बदल गए हैं मां बनने के तरीके और मदरहुड की परिभाषा. इन्हीं को हमने बॉलीवुड की कुछ बढ़िया फिल्मों में देखा है. आइए आपको बताते हैं.
बॉलीवुड ने जमाने के साथ खुद को बदलना सीख लिया है. यूं तो बॉलीवुड हमें कई समय से आगे की कहानियां सुनाता आया है. लेकिन अब लगता है कि उसने महिलाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर विकास की ओर चलना सीख लिया है. बॉलीवुड की फिल्मों में हमने हमेशा से ही मां के किरदार को अहमियत मिलते देखी है. विक्की डोनर - आयुष्मान खुराना की इस फिल्म में स्पर्म डोनेशन को दिखाया गया था. विक्की अपने स्पर्म डोनेशन से कई कपल्स की झोली भरता है. हालांकि जब उसकी शादी में दिक्कत आती है और उसे बच्चे नहीं हो पा रहे होते, तब यही चीज उसके काम आती है. यह कहानी मजेदार होने के साथ-साथ काफी मॉडर्न भी थी.![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...