जब Steve Jobs ने दिया इस शख्स को 65 लाख का जॉब ऑफर, नहीं किया एक्सेप्ट
AajTak
अपने पुराने फैसलों पर लोगों को कई बार पछतावा होता है. ऐसा ही कुछ David Nagy के साथ होता है, जब उन्होंने स्टीव जॉब्स के एक ऑफर को ठुकरा दिया था. स्टीव ने ऐपल से बाहर होने के बाद NeXT नाम से एक कंपनी बनाई थी, जिसमें David Nagy को जॉब ऑफर की थी. डेविड ने इस ऑफर लेटर को पिछले साल नीलाम किया था. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Apple के को-फाउंडर होने के बाद भी Steve Jobs को कंपनी से बाहर कर दिया गया था. कंपनी शुरू होने के 11 साल बाद स्टीव जॉब्स को निकाल दिया गया था. ऐपल से बाहर होने के बाद 1985 में जॉब्स ने एक कंपनी बनाई, जिसका नाम NeXT था. इस कंपनी को स्टीव ने कॉलेज और रिसर्चर्स के लिए कम्प्यूटर बनाने के लिए शुरू किया था.
पिछले साल ये कंपनी दोबारा चर्चा में आई थी. चर्चा की वजह उस वक्त स्टीव जॉब्स की ओर दिया गया एक ऑफर था. दरअसल, स्टीव ने 1989 में David Nagy को एक जबरदस्त ऑफर लेटर भेजा था. David Nagy उस वक्त ऐपल में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर काम कर रहे थे. स्टीव ने उन्हें 80 हजार डॉलर (अब लगभग 65,66,500 रुपये) की जॉब ऑफर की थी.
ऑफर लेटर के तहत David Nagy को ये सैलरी एडवांस में मिलनी थी. हालांकि, ये ऑफर लेटर सामान्य से काफी अलग था. इस लेटर में David Nagy को क्या काम करना है, इसकी जानकारी भी नहीं दी गई थी. डेविड ने इस ऑफर को एक्सेप्ट नहीं किया था. उन्होंने साल 1993 तक ऐपल में काम किया था.
डेविड को दिया गया ये ऑफर लेटर RR Auction की वेबसाइट पर लिस्ट है. हालांकि, इसकी नीलामी हो चुकी है. डेविड ने इसकी जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा कि मैंने इस जॉब को तीन कारणों से जॉइन नहीं किया. मुझे नहीं लगता था कि NeXT हार्डवेयर सेलिंग में सफल होगी और स्टीव को मैं सॉफ्टवेयर पर फोकस करने के लिए मना नहीं सकता था.
उन्होंने लिखा, 'मुझे ऐपल में अपनी नौकरी पसंद थी. मैं कई ऐसे लोगों को जानता था जो स्टीव के लिए या फिर साथ काम करते थे, इसलिए मैं ऐसा नहीं करना चाहता था. मैं उस फैसले पर सिर्फ पछता सकता हूं. ये लेटर RR Auction पर 27 हजार डॉलर (लगभग 22.16 लाख रुपये) में बिका है. मेरे पास ऐसा ही एक और लेटर है.'
साल 1997 में ऐपल ने NeXT को 42.9 करोड़ डॉलर में खरीद लिया, जो अपने कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के लिए जानी जाती थी. इसके साथ ही ऐपल ने स्टीव जॉब्स को दोबारा हायर किया. ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिक्स की मानें, तो उस वक्त की 80 हजार डॉलर वाली सैलरी अब तक 1.8 लाख डॉलर पहुंच गई होती, लेकिन स्टीव के साथ काम करना ही लोगों के लिए चुनौती था.
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.