... जब 23 साल पहले आया था 'सचिन' नाम का तूफान, शेन वॉर्न के उड़ा दिए थे होश
AajTak
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को 'क्रिकेट का भगवान' कहा जाता है. इसकी एक झलक 1998 में शारजाह के मैदान में देखने को मिली थी. 23 साल पहले आज ही के दिन ' सचिन तेंदुलकर' ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 131 गेंदों पर 143 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को 'क्रिकेट का भगवान' कहा जाता है. इसकी एक झलक 1998 में शारजाह के मैदान में देखने को मिली थी. 23 साल पहले आज ही के दिन ' सचिन तेंदुलकर' ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 131 गेंदों पर 143 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस पारी को 'डेजर्ट स्टॉर्म' के नाम से भी जाना जाता है. It was legend v legend on this day in 1998 when @ShaneWarne and @sachin_rt went head-to-head in Sharjah 💥 The Little Master hit a remarkable 143 off 131 balls in his famous 'Desert Storm' innings 🌪️ pic.twitter.com/xAyMA4x2tx दरअसल, जब भारत ऑस्ट्रेलिया के 285 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था, तो उसी समय शारजाह में रेतीला तूफान आ गया और स्कोर को छोटा कर दिया गया. लेकिन, जब तूफान रुका तो मैदान के अंदर 'सचिन तेंदुलकर' नाम का तूफान आया, जिसने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को उड़ा दिया.India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.