जब सेलेब्स की शादियों में टूटी रस्में, नए रिवाजों ने कायम की मिसाल
AajTak
दीया मिर्जा ने साहिल सांघा से तलाक लेने के बाद बिजनेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की थी. अपनी वेडिंग पर रेड साड़ी पहने दीया मिर्जा काफी खूबसूरत लग रही थीं. दूसरी शादी के वक्त दीया मिर्जा ने कन्यादान और बिदाई के लिये न कह दिया था. इसके साथ उन्होंने बदलाव की नई पहल शुरू की थी.
कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ऐसे हैं जिन्होंने समाज की रढ़िवादी सोच को दरकिनार कर दुनिया के सामने एक नई मिसाल कायम की. चलिये जानते हैं कौन हैं वो सेलेब्स जिन्होंने अपनी शादी पर समाज के बनाये बरसों पुराने रीति-रिवाज को फॉलो नहीं किया.
11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद राजकुमार राव और पत्रलेखा ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. राजकुमार राव-पत्रलेखा की वेडिंग तस्वीरों और वीडियोज ने लोगों का दिल जीत लिया था. कपल की वेडिंग का एक वीडियो खूब वायरल भी हुआ था. वीडियो में राजकुमार राव पत्रलेखा से सिंदूर लगाने के लिये कह रहे थे. कपल के इस खूबसूरत लम्हे ने सबका मन खुश कर दिया था.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.