
जब शक्ति कपूर से बोले जितेंद्र, 25 सालों से नहीं खाया चावल, रोज 1 घंटा लगाते थे सेट के चक्कर
AajTak
Jeetendra Birthday Special: एक्टर जितेंद्र एक समय में बॉलीवुड के मोस्ट स्टाइलिश एक्टर माने जाते थे. 80 के दशक में उनके पहने वाइट ट्रेस की खासा क्रेज था. फैंस समेत कई समकालीन एक्टर्स के बीच उन्होंने वाइट ड्रेस को पॉपुलर कर दिया था.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के हैंडसम हंक कहे जाने वाले जितेंद्र कुमार का आज जन्मदिन है. जन्मदिन के इस खास मौके पर उनके साथ काम करने वाले को-स्टार्स और दोस्त शक्ति कपूर हमसे उनसे जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर करते हैं.
आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान शक्ति कपूर कहते हैं, 'मैंने तो जितेंद्र जी के साथ लगभग 50 से भी ज्यादा फिल्में की हैं. वो मुझसे सीनियर रहे हैं, काफी कुछ सीखने का मौका मिला है. डिसीप्लीन क्या होता है, ये मुझे जीतू जी ने ही सिखाया है. उनके साथ बिताए हर लम्हे को मैं याद रखूंगा. खासकर अपने हेल्थ का कैसे ध्यान रखना है, पंक्चुअलिटी क्या होती है, इन सभी चीजों की ट्रेनिंग मुझे उन्हीं से मिली है.'
स्पेशल डाइट लेते थे जितेंद्र
जितेंद्र संग अपनी शूटिंग के दिनों को याद करते हुए शक्ति कपूर कहते हैं, 'उस दौर में हेल्थ को लेकर एक्टर्स में इतनी सजगता नहीं थी. मेरी नजर में जितेंद्र एकमात्र एक्टर थे, जिन्होंने अपने हेल्थ का बहुत ख्याल रखा है. मुझे याद है एक वक्त शूटिंग के दिन उन्होंने मुझसे कहा था कि यार शक्ति मुझे चावल खाए हुए 25 साल हो गए हैं और ये बात आज से करीब 40 साल पहले की रही होगी. मैंने कभी उन्हें अन्न को हाथ लगाते नहीं देखा था. उनकी टिफिन में भी केवल वेजिटेबल्स, सलाद यही सब हुआ करते थे. सेट कहीं भी हो, वो रोजाना सुबह साढ़े पांच बजे नियमित उठकर उस पूरे सेट का चक्कर लगाया करते थे. एक घंटे की एक्सरसाइज के बाद वो आकर आधा घंटा सोकर नौ बजे सेट पर ऑन टाइम हाजिर होते थे. उस वक्त वो बड़े स्टार बन चुके थे लेकिन कभी अपनी स्टारडम का फायदा उठाते उन्हें नहीं देखा था.'
श्रीदेवी और जया प्रदा के प्रफेशनलिज्म के कायल थे जतेंद्र तोहफा फिल्म का एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए शक्ति बताते हैं, 'उन दिनों हम तोहफा फिल्म शूट कर रहे थे. फिल्म में दो नायिकाएं श्रीदेवी और जया प्रदा थीं. उन्होंने सगी बहन का रोल निभाया था. हैरानी की बात यह थी कि उनकी आपस में कभी बातचीत नहीं होती थी. पूरी फिल्म के दौरान उन्होंने एक दूसरे से बात नहीं किया था. अब पता नहीं उनका क्या पर्सनल मैटर था, जिसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. जीतू तब मुझसे आकर कहते थे कि यार, देखो ये साउथ वाले कितने प्रफेशनल होते हैं, शॉट के टाइम ऐसा लगता है कि इनसे पक्की सहेलियां कोई नहीं है. और वहीं जब शॉट खत्म होता, तो दोनों की कुर्सियां अलग-अलग हो जाती थीं.'
सेट पर पांच से छ वाइट कॉस्ट्यूम लगे होते थे जितेंद्र की अनोखी ड्रेसिंग सेंस पर शक्ति कहते हैं 'जीतू अपने वाइट कॉस्ट्यूम के लिए पहचाने जाते थे. उनका प्रभाव मुझपर इतना पड़ा कि मैंने भी वाइट कपड़े पहनने शुरू कर दिए थे. वो वाइट कपड़ों में वाकई गजब ढाते थे. खासकर उनके वाइट डांसिंग शूज के तो कई दीवाने थे. उस वक्त फिल्मी गलियारों में उन्हें मोस्ट वेल ड्रेस, वाइट हैंडसम मैन जैसे टैग से नवाजा जाता था. उनकी ड्रेसिंग सेंस कमाल की थी. उनकी वाइट कलर की चॉइस की वजह से प्रोड्यूसर्स को सेट पर पांच से छ एक तरह जैसे कॉस्ट्यूम रखने पड़ते थे. क्योंकि शूटिंग के वक्त वो खराब भी जल्दी हो जाया करते थे.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.