जब लता मंगेशकर को गाते देख रोने लगे थे अनु मलिक, बाबुल सुप्रियो ने बताया कैसी थी पहली मुलाकात
AajTak
आज लता मंगेशकर से जुड़ी कितनी ही कहानियां हैं, जिन्हें याद कर हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. आजतक के शो "श्रद्धांजलि- तुम मुझे भुला ना पाओगे" में अनु मलिक और बाबुल सुप्रियो आए. दोनों ने ही लता मंगेशकर संग उनकी पहली मुलाकात और उस याद के बारे में किस्से साझा किए जो शायद ही कोई जानता होगा.
स्वर कोकिलो लता मंगेशकर ने सिंगिंग की दुनिया में एक इतिहास रचा है. इंडस्ट्री में 70 साल का उनका योगदान रहा है. हजारों गाने लता दीदी ने गुनगुनाए हैं. अपनी आवाज से समा बांधा है. आज लता मंगेशकर से जुड़ी कितनी ही कहानियां हैं, जिन्हें याद कर हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. आजतक के शो "श्रद्धांजलि- तुम मुझे भुला ना पाओगे" में अनु मलिक और बाबुल सुप्रियो आए. दोनों ने ही लता मंगेशकर संग उनकी पहली मुलाकात और उस याद के बारे में किस्से साझा किए जो शायद ही कोई जानता होगा.