![जब रणबीर कपूर सीखने गए संगीत, टीचर ने बोला- तुमसे हो न पाएगा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202103/neetu-sixteen_nine.jpg)
जब रणबीर कपूर सीखने गए संगीत, टीचर ने बोला- तुमसे हो न पाएगा
AajTak
एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर अपनी मां के बारे में बातें करते नजर आ रहे हैं. भले ही रणबीर-रिद्धिमा शो का हिस्सा नहीं बन सके मगर वीडियो के जरिए दोनों ने इतनी सुंदर अपब्रिंगिंग के लिए अपनी मां का शुक्रिया अदा किया.
देश के सबसे मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का 12वां सीजन चल रहा है. हर बार की तरह इस बार भी एक से बढ़कर एक धुरंधर इस मंच पर अपनी गायकी का जौहर दिखा रहे हैं. बीच-बीच में फिल्म सेलेब्स भी इस शो का हिस्सा बनते नजर आते हैं. हाल ही में एक खास एपिसोड के दौरान नीतू कपूर ने इंडियन आइडल शो में शिरकत की. इस दौरान का एक वीडियो सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर अपनी मां के बारे में बातें करते नजर आ रहे हैं. भले ही रणबीर-रिद्धिमा शो का हिस्सा नहीं बन सके मगर वीडियो के जरिए दोनों ने इतनी सुंदर अपब्रिंगिंग के लिए अपनी मां का शुक्रिया अदा किया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रणबीर कपूर अपनी सिंगिंग क्लास से जुड़ा बचपन का एक किस्सा सुनाते नजर आ रहे हैं. वे कहते हैं कि- मुझे याद है जब मैं और मेरी बहन छोटे थे तब मॉम ने हमें क्लासिकल सिंगिंग की क्लास में भर्ती किया था. क्लास के बाद जब हमारे गुरूजी, मेरी मम्मी के पास गए और उन्होंने कहा कि आपकी बेटी को तो हम सिखा देंगे मगर आपका जो बेटा है उसके पास ना तो सुर है ना ताल की समझ है तो उसे आप कराटे क्लासेज में भर्ती कराइये क्योंकि उससे तो ये ना हो पाएगा. बेटे रणबीर को देख मां नीतू काफी खुश नजर आईं.More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...