
जब रणबीर कपूर सीखने गए संगीत, टीचर ने बोला- तुमसे हो न पाएगा
AajTak
एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर अपनी मां के बारे में बातें करते नजर आ रहे हैं. भले ही रणबीर-रिद्धिमा शो का हिस्सा नहीं बन सके मगर वीडियो के जरिए दोनों ने इतनी सुंदर अपब्रिंगिंग के लिए अपनी मां का शुक्रिया अदा किया.
देश के सबसे मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का 12वां सीजन चल रहा है. हर बार की तरह इस बार भी एक से बढ़कर एक धुरंधर इस मंच पर अपनी गायकी का जौहर दिखा रहे हैं. बीच-बीच में फिल्म सेलेब्स भी इस शो का हिस्सा बनते नजर आते हैं. हाल ही में एक खास एपिसोड के दौरान नीतू कपूर ने इंडियन आइडल शो में शिरकत की. इस दौरान का एक वीडियो सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर अपनी मां के बारे में बातें करते नजर आ रहे हैं. भले ही रणबीर-रिद्धिमा शो का हिस्सा नहीं बन सके मगर वीडियो के जरिए दोनों ने इतनी सुंदर अपब्रिंगिंग के लिए अपनी मां का शुक्रिया अदा किया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रणबीर कपूर अपनी सिंगिंग क्लास से जुड़ा बचपन का एक किस्सा सुनाते नजर आ रहे हैं. वे कहते हैं कि- मुझे याद है जब मैं और मेरी बहन छोटे थे तब मॉम ने हमें क्लासिकल सिंगिंग की क्लास में भर्ती किया था. क्लास के बाद जब हमारे गुरूजी, मेरी मम्मी के पास गए और उन्होंने कहा कि आपकी बेटी को तो हम सिखा देंगे मगर आपका जो बेटा है उसके पास ना तो सुर है ना ताल की समझ है तो उसे आप कराटे क्लासेज में भर्ती कराइये क्योंकि उससे तो ये ना हो पाएगा. बेटे रणबीर को देख मां नीतू काफी खुश नजर आईं.
अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.