
जब महेश भट्ट की वजह से फूट-फूट कर रोईं सुष्मिता सेन, आखिर ऐसा क्या हुआ?
AajTak
1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था. मिस यूनिवर्स बनने के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले. पर सुष्मिता ने महेश भट्ट की फिल्म से 'दस्तक' से डेब्यू करने का फैसला लिया. डेब्यू फिल्म को लेकर एक्ट्रेस के मन में कई ख्वाब थे, लेकिन हुआ वो जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी.
19 नवंबर को मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. अब बात सुष्मिता सेन की हो रही है, तो ऐसे में उनकी लाइफ से जुड़ी कई कहानियां सामने आने लगती हैं. एक्ट्रेस की जिंदगी के खास पल पर वो किस्सा भी याद आने लगा, जब महेश भट्ट की वजह से सुष्मिता फूट-फूट कर रोई थीं. चलिये फिर आज इसी किस्से को विस्तार से जान लेते हैं.
महेश भट्ट की फिल्म से किया डेब्यू 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था. मिस यूनिवर्स बनने के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले. पर सुष्मिता ने महेश भट्ट की फिल्म से 'दस्तक' से डेब्यू करने का फैसला लिया. डेब्यू फिल्म को लेकर एक्ट्रेस के मन में कई ख्वाब थे, लेकिन हुआ वो जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी. कुछ महीने पहले सुष्मिता ने ट्विंक्वल खन्ना को दिये इंटरव्यू में इसे लेकर बड़ा खुलासा किया था.
एक्ट्रेस बताती हैं कि मिस यूनिवर्स बनने के बाद महेश भट्ट ने उन्हें कॉल किया था. महेश भट्ट ने कहा कि फिल्म में उन्हें सुष्मिता सेन का रोल निभाना है. सुष्मिता को एक्टिंग नहीं आती थी. इसलिये उन्होंने पहले इस किरदार के लिये ना कर दिया. पर किसी तरह महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म के लिये राजी किया. आगे वो बताती हैं, मैं फिल्म का सीन शूट कर रही थी, जिसमें मुझे अपने अपनी इयरिंग कानों से खींचते हुए निकालकर किसी पर फेंकनी थी. मैं बहुत बुरा कर रही थी. सुष्मिता बताती हैं कि उनका टेक देख कर महेश भट्ट को गुस्सा आया. इसके बाद उन्होंने 40 मीडिया पर्सन, 20 प्रोडक्शन असिस्टेंट के सामने सुष्मिता पर पर्सनल अटैक किया.
जब सुष्मिता के निकले आंसू भरी महफिल में महेश भट्ट ने सुष्मिता सेन पर अटैक किया था. ये देख कर वो खूब रोने लगती हैं. रोते-रोते सुष्मिता ने शूट छोड़कर जाने का फैसला किया. इसके अलावा उन्होंने महेश भट्ट से ये भी कहा कि वो उनसे इस तरह बात नहीं कर सकते. सुष्मिता सेन का गुस्सा देख कर महेश भट्ट ने कहा बस यही चीज कैमरे पर चाहिये. सुष्मिता सेन कहती हैं कि महेश भट्ट एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं, जिन्होंने उनकी हिचक तोड़ने के लिये सबके सामने इतना कुछ कह दिया. महेश भट्ट के समझाने पर सुष्मिता सेन ने सीन शूट किया और उन्होंने इसे इतना परफेक्ट किया कि उनके कान भी छिल गए.
आज सुष्मिता भले ही बड़े पर्दे से दूरी बनाये हुए हैं, लेकिन ओटीटी पर वो धमाल मचा रही हैं. सुष्मिता सेन जल्द ही वेब शो ताली में भी नजर आने वाली हैं. ताली के जरिये पहली बार सुष्मिता को किन्नर के किरदार में देखा जायेगा. सुष्मिता सेन अपनी एक्टिंग के अलावा फिटनेस से भी सबके लिये मिसाल बनी हुई हैं.
अंत में हम इतना ही कहना चाहेंगे कि जुग जुग जियो सुष्मिता.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.