
जब बुखार में भी जिम पहुंच गए थे सिद्धार्थ शुक्ला, कहा- इंजेक्शन लेकर भी एक्सरसाइज करूंगा
AajTak
सिद्धार्थ शुक्ला के जिम ट्रेनिंग की किस्से कहानियों से तो हम सभी वाकिफ हैं. सिद्धार्थ भले आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन एक्सरसाइज को लेकर उनके डेडिकेशन का यह किस्सा आपको भी हैरान कर देगा.
श्रीदेवी के पति डायरेक्टर व प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने जब एक्ट्रेस की मौत का खुलासा किया, तो सोशल मीडिया पर एक्टर्स का हेल्थ के प्रति जुनूनियत को लेकर एक मुद्दा छिड़ गया. आज के दौर में कंपीटिशन इतना बढ़ चुका है कि इन स्टार्स पर रेलिवेंट रहने का लगातार प्रेशर बना रहता है. इसी सिलसिले में हमने बॉलीवुड के सिलेब्रिटी ट्रेनर सोनू चौरसिया से बातचीत की है. उन्होंने स्टार्स और उनके हेल्थ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत पर सोनू कहते हैं, 'फिटनेस फ्रीक जितने भी स्टार्स रहे हैं, मेरे पास ज्यादातर एक्स्ट्रीमिस्ट लोग ही आए हैं. मेरे दोस्त और क्लाइंट सिद्धार्थ शुक्ला की जुनूनियत फिटनेस को लेकर एक अलग ही लेवल पर थी.'
सोनू कहते हैं, 'अमूमन स्टार्स एक्स्ट्रीमिस्ट तब हो जाते हैं, जब उनपर किसी फिल्म के किरदार को लेकर डिमांड आते हैं. ज्यादातर एक्टर्स खुद को उस किरदार के लिए ही तैयार कर रहे होते हैं. वेस्ट में भी कुछ ऐसा ही कल्चर है. हीथ लीजर अपने एक्स्ट्रीम डायट के लिए ही पहचाने जाते हैं. यहां स्टार एक दूसरे को भी फॉलो करते हैं.'
सोनू आगे कहते हैं, 'इस बात में कोई दो राय नहीं है कि स्टार्स पर फिट और हैंडसम व खूबसूरत दिखने का पीयर प्रेशर होता है. मैं अपने सभी क्लाइंट्स से यही डिमांड करता हूं कि आप अपना बॉडी टेस्ट 6 महीने के अंतराल के बजाए क्वार्टरली करवाएं. हर चार महीने में टेस्ट करवा कर पता लगाएं कि आपका सुगर लेवल, थाइरॉइड लेवर, कोलेस्ट्रॉल लेवल कितना है. इससे आपको पता चलता है कि आपका कौन सा हार्मोन डिसबैलेंस हो रहा है. आपको यह नमक व शक्कर कितने मात्रा में रखना है. क्या आपके पास वो लिबर्टी है कि आप अपने डायट से इन्हें निकाल दें. ये सब बातों का पता टेस्ट से ही चल पाता है. इसके लिए प्लानिंग जरूरी है. अक्सर स्टार्स इस प्लानिंग में चूक जाते हैं और यहां से उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है. कई बार उन्हें आइडिया भी नहीं होता है कि उसे प्लानिंग में कैसे लाएं. वो बाकी की चीजों में इतने उलझे होते हैं कि इसे ही नजरअंदाज कर जाते हैं.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.