
जब बस कंडक्टर थे रजनीकांत, बोले- कभी कम नहीं हुआ स्टाइल, 10 मिनट में काटते थे टिकट
AajTak
सुपरस्टार रजनीकांत का इंडस्ट्री में 50 साल बीतने के बाद भी चार्म आज भी बरकरार है. चाहे उनका हेयरस्टाइल हो या चश्मा पहनने का अंदाज, सिगरेट जलाने का अंदाज हो या फिर कॉन्फिडेंस से चलने का. उनका हर स्टाइल उन्हें औरों से अलग बनाता हैं.
सुपरस्टार रजनीकांत अपनी एक्टिंग और जबरदस्त स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और इंग्लिश फिल्मों में काम किया है. फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल बीतने के बाद भी उनका चार्म आज भी बरकरार है. चाहे उनका हेयरस्टाइल हो या चश्मा पहनने का अंदाज, सिगरेट जलाने का अंदाज हो या फिर कॉन्फिडेंस से चलने का. उनका हर स्टाइल उन्हें औरों से अलग बनाता हैं.
हमेशा से थे स्टाइलिश
2018 में एक इंटरव्यू में एक्टर रजनीकांत ने बस कंडक्टर के तौर पर अपने जर्नी और अपने स्टाइल के बारे में बात की थी. रजनीकांत कहते हैं, 'वो हमेशा से ही स्टाइलिश रहे हैं. उनका स्टाइल तब जाकर और निखरा जब वो बेंगलुरु में बस कंडक्टर के तौर पर काम कर रहे थे. एक कंडक्टर को पूरे बस का टिकट काटने में आमतौर पर 30 मिनट लगता है लेकिन मैं सिर्फ 10 मिनट में सब का टिकट काट देता था.
अपने घने बालों से करते थे सबको इंप्रेस
वो आगे कहते हैं, 'उन दिनों कर्नाटक की बसों में महिलाएं फ्रंट रो में बैठा करती थीं और पुरुष पीछे की सीट पर. जेनरली बस कंडक्टर भी टिकट काटकर पीछे ही बैठते थे. लेकिन, मैं आगे जाकर खड़े हो जाता था. मेरे घने बाल थे, जब हवा चलती थी तो पूरा बाल बिखर जाता था. फिर में अपने बालों को फिर से ठीक कर लेता था. हर बस स्टॉप पर, मैं सामने से ही टिकट, टिकट कहता था.
फिल्मों में बनाए रखा अपनी पहचान

बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन और साउथ इंडस्ट्री तक में बुधवार, 5 मार्च के दिन काफी कुछ हुआ. सिंगर कल्पना राघवेंद्र को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई. दूसरी तरफ बॉबी देओल ने अपने करियर के बुरे फेज पर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे काम न मिलने पर उन्हें दर-दर भटकना पड़ा था. फिल्म रैप में जानिए बड़ी खबरें.

रैपर हनी सिंह का स्टेज आज तक मिलेनियर इंडिया टूर सक्सेसफुल जा रहा है. इस टूर के साथ उनका धमाकेदार कमबैक हो चुका है. हनी सिंह ने अपनी इस सक्सेस के बारे में बात की. उन्होंने सबसे बड़ा राज खोला कि कौन हैं कपिल त्यागी, जिन्हें वो अपने मां-बाप के बाद सबसे ज्यादा मानते हैं. उनका गाना मेनियक भोजपुरी लिरिक्स की वजह से तारीफें पा रहा है , उसकी सिंगर को रैपर ने स्टार बना दिया है. सड़कों पर गाने वाली वो सिंगर कैसे उनसे मिली? ये सारे राज हनी सिंह ने खोले. साथ ही ये भी बता गए कि राजनीति में उनकी दिलचस्पी है या नहीं. जरूर सुनिए रैप गानों की दुनिया के बादशाह हनी सिंह से खास मुलाकात.

IIFA 2025: 50 साल पूरे होने पर 'शोले' की जयपुर में स्पेशल स्क्रीनिंग, 9 मार्च को होगा ग्रैंड फिनाले
आईफा (IIFA) अवार्ड्स 2025 इस बार 8 और 9 मार्च को जयपुर में आयोजित होने जा रहा है. बॉलीवुड-हॉलीवुड समेत वीआईपी हस्तियां आईफा अवॉर्ड समारोह में शामिल होंगी. इस दौरान शोले फिल्म के 50 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया जाएगा. आईफा अवॉर्ड के तहत राज मंदिर सिनेमा में 9 मार्च को स्पेशल स्क्रीनिंग होगी.