
आलिया ने बेटी पर लगाई ऐसी पाबंदी, देखकर सोनी राजदान ने पूछा- मैं अच्छी मां नहीं थी?
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन की तुलना राहा के बचपन से करते हुए कहा कि कैसे वो अपने बचपन में टीवी से चिपकी रहती थी, जबकि राहा को तो आईपैड देखने की भी इजाजत नहीं है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा को लेकर काफी कॉन्शियस रहती हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से बेटी राहा की सारी फोटो हटा दी. इतना ही नहीं आलिया ने राहा का स्क्रीन टाइम भी कम कर दिया है. एक इंटरव्यू में आलिया ने अपने बचपन की तुलना राहा के बचपन से करते हुए कहा कि कैसे वो अपने बचपन में टीवी से चिपकी रहती थी, जबकि राहा को तो आईपैड देखने की भी इजाजत नहीं है.
आलिया को बचपन में टीवी देखना था पसंद
आलिया भट्ट कहती हैं उन्हें बचपन से ही टीवी देखना बहुत पसंद था. लेकिन वो अपनी बेटी राहा के स्क्रीन टाइम को लेकर काफी कॉन्शियस रहती हैं. यहां तक कि जब राहा टीवी पर गाना भी सुन रही होती हैं, तो हमें लगता है कि इसका स्क्रीन टाइम कम करना चाहिए.
आलिया के इस आदत पर मां ने उठाए सवाल
इस बारे में जब वो अपनी मां सोनी राजदान से बात करती हैं, तो वो कहती हैं हे भगवान, क्या मैं अच्छी मां नहीं थी? जो मैंने तुम्हें टीवी देखने दिया. जब मां ऐसा कहती हैं, तो आलिया कहती हैं, नहीं मॉम ऐसी बात नहीं है. उस समय टीवी एक नई चीज थी. थैंक्यू मॉम कि आपने मुझे कभी टीवी देखने से नहीं रोका. अगर मैं टीवी नहीं देखती तो सपने देखना और उसे पूरा करना कैसे सीखती.
एक्ट्रेस आगे कहती हैं राहा अभी सिर्फ 2 साल की है. ऐसे में वो उनकी फिल्में देखने के लिए बहुत छोटी है. लेकिन राहा ने अपनी मम्मी-पापा के फिल्मों के कुछ गाने देखे है. अभी वो कोई भी फिल्म देखती है तो उसे लगता हैं, उसमें उसके मम्मी-पापा ही है. रणबीर और आलिया ने 2022 में शादी की थी और उसी साल पेरेंट्स भी बने थे. दोनों अपनी बेटी राहा से बहुत प्यार करते हैं.

रैपर हनी सिंह का स्टेज आज तक मिलेनियर इंडिया टूर सक्सेसफुल जा रहा है. इस टूर के साथ उनका धमाकेदार कमबैक हो चुका है. हनी सिंह ने अपनी इस सक्सेस के बारे में बात की. उन्होंने सबसे बड़ा राज खोला कि कौन हैं कपिल त्यागी, जिन्हें वो अपने मां-बाप के बाद सबसे ज्यादा मानते हैं. उनका गाना मेनियक भोजपुरी लिरिक्स की वजह से तारीफें पा रहा है , उसकी सिंगर को रैपर ने स्टार बना दिया है. सड़कों पर गाने वाली वो सिंगर कैसे उनसे मिली? ये सारे राज हनी सिंह ने खोले. साथ ही ये भी बता गए कि राजनीति में उनकी दिलचस्पी है या नहीं. जरूर सुनिए रैप गानों की दुनिया के बादशाह हनी सिंह से खास मुलाकात.

IIFA 2025: 50 साल पूरे होने पर 'शोले' की जयपुर में स्पेशल स्क्रीनिंग, 9 मार्च को होगा ग्रैंड फिनाले
आईफा (IIFA) अवार्ड्स 2025 इस बार 8 और 9 मार्च को जयपुर में आयोजित होने जा रहा है. बॉलीवुड-हॉलीवुड समेत वीआईपी हस्तियां आईफा अवॉर्ड समारोह में शामिल होंगी. इस दौरान शोले फिल्म के 50 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया जाएगा. आईफा अवॉर्ड के तहत राज मंदिर सिनेमा में 9 मार्च को स्पेशल स्क्रीनिंग होगी.