
IIFA 2025: 50 साल पूरे होने पर 'शोले' की जयपुर में स्पेशल स्क्रीनिंग, 9 मार्च को होगा ग्रैंड फिनाले
AajTak
आईफा (IIFA) अवार्ड्स 2025 इस बार 8 और 9 मार्च को जयपुर में आयोजित होने जा रहा है. बॉलीवुड-हॉलीवुड समेत वीआईपी हस्तियां आईफा अवॉर्ड समारोह में शामिल होंगी. इस दौरान शोले फिल्म के 50 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया जाएगा. आईफा अवॉर्ड के तहत राज मंदिर सिनेमा में 9 मार्च को स्पेशल स्क्रीनिंग होगी.
IIFA 2025: जयपुर में 8 और 9 मार्च को आईफा (IIFA) अवार्ड्स 2025 शो आयोजित होने जा रहा है. बॉलीवुड-हॉलीवुड समेत वीआईपी हस्तियां आईफा अवॉर्ड समारोह में शामिल होंगी. आईफा अवॉर्ड सेरेमनी से पहले राजधानी जयपुर में आईफा ट्रॉफी की रेप्लिका पहुंच चुकी है. विश्व प्रसिद्ध आमेर महल के जलेबी चौक में आईफा अवॉर्ड ट्रॉफी रखी गई है. आमेर महल के अलावा अल्बर्ट हॉल समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर भी आईफा अवॉर्ड ट्रॉफी रखी गई है. आईफा ट्रॉफी देसी- विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है. टूरिस्ट्स आईफा ट्रॉफी के साथ सेल्फियां और फोटोग्राफ्स लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
आमेर महल के अधीक्षक डॉ. राकेश छोलक के मुताबिक, आईफा अवॉर्ड की ट्रॉफी आमेर महल के जलेबी चौक में रखी गई है, जहां टूरिस्ट्स ट्रॉफी के साथ सेल्फी ले सकते हैं. आईफा अवॉर्ड ट्रॉफी देसी विदेशी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. जयपुर शहर में अन्य जगहों पर भी आईफा अवॉर्ड ट्रॉफी की रेप्लिका को रखा गया है. 8 और 9 मार्च को होने वाले आईफा अवॉर्ड समारोह में बॉलीवुड और हॉलीवुड समेत कई वीआईपी हस्तियां पहुंचेंगी.
'आईफा अवॉर्ड होने से वैश्विक स्तर पर राजस्थान की एक अलग पहचान बन जाएगी. जयपुर के विभिन्न पर्यटन स्थल आमेर फोर्ट, हवा महल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर आईफा अवॉर्ड ट्रॉफी को रखकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है.'
शोले फिल्म के 50 साल का जश्न
जयपुर में शोले फिल्म के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा. आईफा अवॉर्ड के तहत राज मंदिर सिनेमा में स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. राजमंदिर में 9 मार्च को शोले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी, जिसमें कई सेलिब्रिटीज भी शामिल होंगे. बता दें कि राज मंदिर सिनेमा के साथ ही शोले फिल्म को 50 साल पूरे होने जा रहे हैं.