जब फीस के लिए इन एक्टर्स ने की प्रोड्यूसर्स से लड़ाई, किसी को मिले पैसे तो कोई हुआ शो से बाहर
AajTak
पिछले दिनों अक्सर 2 के डायरेक्टर अनंत महादेवन ने प्रोड्यूसर पर फीस नहीं देने का आरोप लगाया था. अनंत का आरोप था कि पिछले चार साल से वे पैसे के लिए भटक रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी इंडस्ट्री में फीस को लेकर एक्टर्स व प्रोड्यूसर्स के बीच जमकर लड़ाई होती रही है.
अक्सर 2 के डायरेक्टर अनंत महादेवन ने फिल्म के प्रोड्यूसर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी 15 लाख की फीस नहीं दी है. अनंत पिछले चार साल से अपनी फीस के लिए प्रोड्यूसर को कॉल कर रहे हैं लेकिन बदले में उन्हें बार-बार टाल दिया जा रहा है. आखिरकार अनंत ने इस पर मीडिया से बातकर मामले को सोशल प्लैटफॉर्म पर लाकर रख दिया है. बता दें, अनंत की ही तरह इंडस्ट्री में कई एक्टर्स ऐसे भी हैं, जिनकी फीस को लेकर प्रोड्यूसर्स से लड़ाई हो चुकी है.
टेलीविजन व फिल्मों में एक्टिव गुरमीत चौधरी भी अपनी एक फिल्म के लिए फीस को लेकर परेशान हो चुके हैं. जेपी दत्ता के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म पलटन में गुरमीत एक अहम भूमिका निभाते नजर आए थे. हालांकि फिल्म की रिलीज के 6 महीने बाद तक भी गुरमीत को उनका पैसा नहीं मिल पाया था. जिसकी वजह से वे काफी नाराज भी हुए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.