
जब फराह खान ने सबके सामने जायद को मारी थी 'चप्पल', सिर्फ लुक्स की वजह से मिली पहली फिल्म, अब कहां हैं एक्टर?
AajTak
5 जुलाई, 1980 में संजय खान (एक्टर) और जरीन खान (इंटीरियर डिजाइनर) के घर पैदा हुए जायद खान का पूरा नाम जायद अब्बास खान है. यह तीन बहनों के इकलौते भाई हैं और घर में सबसे छोटे भी. पिछले काफी समय से जायद बड़े पर्दे से दूर हैं, पर जल्द कमबैक करेंगे, ऐसा उनका कहना है.
एक सुबह जुहू मार्केट से एक लड़का गुजर रहा था. वहां स्थित हर दुकान को ध्यान से देख रहा था. उन तमाम वाकयों को याद करने की कोशिश कर रहा था जो बचपन में उसके साथ वहां घटी थीं. गली में लोगों को परेशान करना, मस्ती-मजाक करना, किराना स्टोर पर जाकर शैतानियां करना, पैसे न होने पर दुकानदारों से चॉकलेट और आइसक्रीम उधार पर लेकर खाना, ये सब बातें इस लड़के को उस बाजार में खड़े- खड़े याद आ रही थीं. वहां के लोग भी इसे भूले नहीं थे. नाम लेकर उसे अपने पास बुला रहे थे. यह लड़का कोई और नहीं, बल्कि जायद खान था. जल्द ही एक्टर कमबैक करने वाले हैं. तैयारियों में लगे हैं.
कैसे मिली 'मैं हूं ना' स्टार किड होने के कई फायदे हैं. आपको कॉन्टैक्ट्स ढूंढ़ने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि आपके पेरेंट्स के पास सबके पर्सनल फोन नंबर जो होते हैं. आपको ऑडिशन नहीं देना पड़ता, क्योंकि आपके बारे में पहले से ही इंडस्ट्री के लोग जानते हैं. और आप जब किसी स्टूडियो या फिल्म निर्माता के दफ्तर जाते हैं तो वहां कोई आपको रोकता नहीं, क्योंकि न्यूज में आप अपनी फेस वैल्यू तो बना ही चुके होते हैं. जायद के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. जायद, फराह खान को फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' में एक गाने के लिए अप्रोच कर रहे थे. रोज फराह को न जाने कितनी कॉल्स करते थे. पर फराह थीं कि उन्हें रिस्पॉन्ड नहीं करती थीं. लगातार फोन कॉल्स से परेशान होकर एक दिन फराह ने जायद का फोन उठाया और उन्हें उनके ऑफिस मिलने आने के लिए कहा. तब, जायद नहीं जानते थे कि फराह 'मैं हूं ना' फिल्म बना रही हैं और वही इस फिल्म का निर्देशन भी संभालेंगी.
जायद, फराह के ऑफिस गए. फराह ने पूछा कि आजकल क्या कर रहे हो? जायद ने अपनी फिल्म के बारे में बताया. पर फराह किसी और बात में दिलचस्पी रख रही थीं. वह जायद को अपनी फिल्म 'मैं हूं ना' के बारे में बताने जो वाली थीं. फराह ने जायद से कहा कि वह फिल्म बना रही हैं और उसमें उन्हें सेकेंड लीड रखा है, क्योंकि फर्स्ट शाहरुख खान हैं. सुनील शेट्टी विलेन हैं. इतनी देर में वहां शाहरुख आते हैं. फराह उन्हें बताती हैं कि जायद में काफी पोटेंशियल है और उन्होंने सेकेंड लीड के लिए उन्हें फाइनल किया है. शाहरुख, झट से जायद से पूछते हैं कि एक बात बता, तुझे एक्टिंग आती है न? जायद, शाहरुख के इस सवाल से काफी हर्ट हुए थे.
जब फराह खान ने मारी थी सबके सामने जायद को चप्पल फिल्म 'मैं हूं ना' में 'लकी' का किरदार जायद ने ही निभाया था. जब फिल्म की शूटिंग फराह ने शुरू की तो उन्होंने सेट पर मौजूद कास्ट और क्रू के लिए कुछ रूल्स सेट किए. फराह अपनी पहली फिल्म में ज्यादा परेशानी नहीं चाहती थीं. सॉन्ग 'चलें जैसे हवाएं' की शूटिंग एक ही टेक में होनी थी. सबने अपनी परफॉर्मेंस दी. पर जब जायद का नंबर आया तो एक्टर ने अचानक से 'कट' बोल दिया, क्योंकि उनके साथ डांस करने वाले शख्स को मिर्गी का दौरा पड़ गया था. फराह को जायद की यह हरकत पसंद नहीं आई थी. ऐसे में उन्होंने एक्टर की काफी डांट लगाई थी. साथ ही उनपर चप्पल फेंकते- फेंकते रुकी थीं. कई बार जायद सेट पर ऐसी हरकत कर देते थे कि फराह को जायद पर अपनी चप्पल फेंकनी ही पड़ जाती थी (मजाक में). सिमी ग्रेवाल के साथ इंटरव्यू में भी जायद ने इस वाकये का जिक्र किया था.
कैसा बीता बचपन? 5 जुलाई, 1980 में संजय खान (एक्टर) और जरीन खान (इंटीरियर डिजाइनर) के घर पैदा हुए जायद खान का पूरा नाम जायद अब्बास खान है. यह तीन बहनों के इकलौते भाई हैं और घर में सबसे छोटे भी. सबसे बड़ी बहन सिमॉन खान हैं, जिन्होंने अजय अरोड़ा से शादी की. दूसरी बहन सुजैन खान हैं, जिनकी शादी ऋतिक रोशन से हुई पर अब डिवोर्स ले चुकी हैं. इनके दो बच्चे हैं और आजकल अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं. तीसरी बहन, फराह खान अली हैं, जिनकी शादी डीजे अकील से हुई पर अब ये दोनों भी अलग हो चुके हैं. और फरदीन खान इनके कजिन हैं जो कमबैक के लिए तैयार हैं.
जायद खान ने देहरादून के बॉर्डिंग स्कूल से अपनी पढ़ाई की. ईशा देओल और मलाइका पारेख इनकी बचपन की दोस्त रहीं. देहरादून के बाद जायद कोडईकनाल भी पढ़ाई के लिए गए. वहां से फिल्म मेकिंग की पढ़ाई करने के लिए लंदन फिल्म अकादमी चले गए थे. जायद बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. पापा संजय खान के साथ जब 11 साल के जायद फिल्म सेट पर जाते थे तो वहां की चकाचौंध देख काफी खुश हो जाते थे. जायद ने साल 2003 में ईशा देओल के साथ फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' से डेब्यू किया था, पर फिल्म बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. हालांकि, इसका सॉन्ग 'मोहब्बत है मिर्ची' दर्शकों के बीच काफी हिट हुआ था. थोड़ी बहुत पहचान जो जायद को मिली, वो इसी गाने से मिल पाई थी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.