जब प्रियंका घर पर भी करती थी 'ऐतराज' की वैम्प जैसा बर्ताव, मां ने लगाईं डांट- बंद करो ये सब, यहां पर कोई कैमरा नहीं
AajTak
प्रियंका चोपड़ा ने अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ 'ऐतराज' में जो किरदार निभाया, उसके लिए उन्हें बहुत तारीफ मिली थी. मगर अब प्रियंका ने बताया है कि उस किरदार का असर उनपर किस कदर हावी हो गया था. वो घर पर भी इसी किरदार की तरह बर्ताव करने लगी थीं. इसके लिए उनकी मां से उन्हें डांट भी खानी पड़ी.
जिन बातों ने प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड की चहेती एक्ट्रेस बनाया, उनमें से एक थी बेझिझक रिस्क लेने की आदत. बॉलीवुड एक ऐसी फिल्म इंडस्ट्री है जहां कलाकार बहुत जल्दी अपने किरदारों में टाइपकास्ट होते हैं और फिर उन्हें अलग तरह के रोल मिलने बंद हो जाते हैं. प्रियंका ने एक टिपिकल बॉलीवुड हिरोईन की तरह अपना करियर शुरू तो किया, मगर डेब्यू के दो साल बाद ही वो एक ऐसा किरदार निभाती दिखीं जो किसी भी यंग एक्ट्रेस के लिए बहुत रिस्की हो सकता था.
2004 में आई फिल्म 'ऐतराज' में प्रियंका ने वैम्प का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर और अमरीश पुरी जैसे बड़े कलाकार थे. इस किरदार के लिए प्रियंका को एक पॉपुलर बॉलीवुड अवार्ड शो ने 'बेस्ट परफॉरमेंस इन नेगेटिव रोल' का अवार्ड भी दिया. अब प्रियंका ने बताया है कि इस किरदार को निभाना रियल लाइफ में उनके ऊपर क्या असर कर गया था. प्रियंका ने बताया कि वो घर में भी 'ऐतराज' की सोनिया कपूर रॉय की तरह बिहेव करने लगी थीं और इसके लिए उनकी मां, मधु चोपड़ा ने उन्हें डांट भी लगाई थी.
प्रियंका के लिए मुश्किल था किरदार में घुसना फिल्म कम्पेनियन को इंटरव्यू दे रहीं प्रियंका से जब पूछा गया कि उनके लिए ज्यादा मुश्किल क्या था- रोल में घुसना, या उससे बाहर निकलना? तो उन्होंने जवान देते हुए कहा, 'रोल में उतरना. मैं बहुत मेथड एक्टिंग नहीं करती. मेरे साथ बस एक बार ऐसा हुआ है, जब मेरी मां को कहना पड़ा कि- अगर मेरे घर में आना है तो इससे बाहर निकलकर आओ.' प्रियंका ने आगे बताया कि ये 'ऐतराज' से सोनिया का किरदार था. उन्होंने बताया कि वो किस तरह अपने साथ इस किरदार को घर ले आया करती थीं. प्रियंका ने कहा, 'सोनिया बुरा बर्ताव नहीं करती थी. लेकिन मैं बहुत धीरे-धीरे बोलती थी, जोर देकर बात करती थी. ऐसे (स्टाइल में) कॉफ़ी उठाती थी, और किसी की तरफ बहुत धीरे से (तेज नजरों के साथ) देखती थी.'
जब प्रियंका को मां से पड़ी डांट बातचीत में प्रियंका ने बताया कि असल में वो इस किरदार को लेकर बहुत नर्वस थीं और इसे सही से, बिना गलती किए निभाना चाहती थीं उन्होंने बताया, 'और मैं करीना और अक्षय के साथ काम कर रही थी, वो बड़े मूवी स्टार्स थे. ये मेरे लिए एक बड़ा कदम था. लेकिन मेरी मां तुरंत मुझे वापस जमीन पर ले आईं.' प्रियंका ने बताया कि उनकी मां ने चुपचाप इस तरह बर्ताव करते हुए उनका वीडियो बना लिया और उन्हें दिखाया. इस उन्हें बड़ी शर्मिंदगी हुई.
प्रियंका ने बताया, 'मेरी मां ने कहा- हेलो, कोई कैमरा नहीं है यहां पर. अब वापस घर आ जाओ.' उन्होंने कहा कि इस पूरी बात से उन्हें बहुत हंसी आई और वो सोचने लगीं कि आखिर वो कर क्या रही हैं. 'ऐतराज' को प्रियंका की उस परफॉरमेंस के लिए याद किया जाता है, जिससे लोगों ने उनके एक्टिंग टैलेंट को सीरियसली लिया.
अब प्रियंका अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आएंगी. आजकल वो अपने इस शो के प्रमोशन में बिजी हैं. लंदन और मुंबई में प्रीमियर होने के बाद प्रियंका का शो 28 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.