
जब पार्टी में राजीव खंडेलवाल से किनारा कर रहे थे लोग, तब शाहरुख ने की तारीफ, कहा था ये
AajTak
'शोटाइम' में इंडस्ट्री के पावर गेम के टॉप पर बैठा एक किरदार निभा रहे राजीव ने अपना करियर टीवी शोज से शुरू किया था. लेकिन जब राजीव ने टीवी से बॉलीवुड में ट्रांजीशन किया और वो इंडस्ट्री में एक न्यू कमर थे, तब 'टेलीविजन एक्टर' होने की वजह से कुछ बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें सही से ट्रीट नहीं किया था.
एक्टर राजीव खंडेलवाल की वेब सीरीज 'शोटाइम' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है. शो में उनके साथ इमरान हाशमी, महिमा मकवाना भी नजर आ रहे हैं. 'शोटाइम' में राजीव एक ऐसे बॉलीवुड स्टार का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने दम पर फिल्में हिट करवा सकता है. इसीलिए उसके पास इंडस्ट्री में बहुत सारे पैंतरे खेलने की भी पावर है.
'शोटाइम' में इंडस्ट्री के पावर गेम के टॉप पर बैठा एक किरदार निभा रहे राजीव ने अपना करियर टीवी शोज से शुरू किया था. 'कहीं तो होगा' और 'लेफ्ट राईट लेफ्ट' जैसे आइकॉनिक शोज में लोगों ने राजीव को बहुत पसंद किया. 2008 में जब राजीव ने फिल्म 'आमिर' से बॉलीवुड डेब्यू किया तब भी उनकी बहुत तारीफ हुई और उन्हें हमेशा एक अच्छा एक्टर बोला गया. लेकिन जब राजीव ने टीवी से बॉलीवुड में ट्रांजीशन किया और वो इंडस्ट्री में एक न्यू कमर थे, तब 'टेलीविजन एक्टर' होने की वजह से कुछ बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें सही से ट्रीट नहीं किया था.
फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने पूछा 'राजीव कौन?' ओटीटी प्ले के साथ एक इंटरव्यू में राजीव ने बताया कि 'टेलीविजन एक्टर' होने के बाद इंडस्ट्री के कुछ 'स्टार्स' टाइप लोगों ने उनके साथ सही से व्यवहार नहीं किया था. उन्होंने बताया कि वो 2005 या 2006 में एक इवेंट में गए थे, जहां बस फिल्म एक्टर्स परफॉर्म कर रहे थे क्योंकि 'वहां एक लाख से ज्यादा दर्शक थे'.
अपनी आप बीती बताते हुए राजीव ने कहा, 'मैं टेलीविजन से अकेला एक्टर था और जब हमने चार्टेड फ्लाइट ली तो बहुत सारे लोगों ने मुझे कमतर महसूस करवाया क्योंकि उनमें से ज्यादातर स्टार्स वगैरह थे. मुझे बहुत अच्छा नहीं लग रहा था क्योंकि मुझे एहसास हो रहा था कि मुझे सबसे मिलाया जा रहा था और वो पूछ रहे थे- राजीव कौन?'
राजीव ने बताया कि उसी इवेंट में शाहरुख और करण जौहर भी हिस्सा ले रहे थे और उन्होंने जैसा बर्ताव किया उससे राजीव को बहुत अच्छा महसूस हुआ. राजीव ने बताया कि ये दोनों खुद राजीव के पास आए और उनसे बात की. 'राजीव, मेरी मां को तुम बहुत पसंद हो- ये पहली चीज थी जो करण जौहर ने मुझसे कही' राजीव ने बताया.
शाहरुख ने बढ़ाया राजीव का मोटिवेशन उन्होंने आगे कहा, 'शाहरुख खान, उस दौर में मुझसे कहते हैं- महिलाएं तुम्हें पसंद करती हैं. इंशाल्लाह! बहुत आगे जाओगे.' राजीव ने कहा कि उनका इंडस्ट्री को लेकर परसेप्शन यही है कि वे सब इसी तरह हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.